नई दिल्ली: आतंकवाद को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने के बाद पाकिस्तान को अमेरिका ने कहा है कि वह अन्य देशों के खिलाफ छद्म रवैया बंद कर कूटनीति का इस्तेमाल करे। पाकिस्तान नेतृत्व की तरफ से सिर्फ कुछ ही सीमित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर ने कड़ी आलोचना की। मैकमास्टर ने कहा, कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान सहित अन्य जगहों को लेकर कूटनीतिक प्रयास करने चाहिए।
मैकमास्टर ने ये बातें अफगानिस्तान के टेलीविज़न चैनल टोलो न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही। पाक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने उस पर अपरोक्ष तौर पर तालीबान का इस्तेमाल करने और उसके नेताओं को शरण देने का आरोप लगाया।
ये कहा अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ने:
'न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर की मानें तो युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के दौरे के समय मैकमास्टर ने कहा, 'जैसे कि हम सभी पिछले कई वर्षों से यह उम्मीद कर रहे थे। हमें इस बात की आशा है कि पाकिस्तान का नेतृत्व इस बात को समझेगा कि यह उनके हित में है।' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अफगानिस्तान के अधिकारियों ने मैकमास्टर से चर्चा के दौरान कहा, कि 'यह सामान्य धारणा है कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों से लगातार यहां ख़तरा बना हुआ है।'
पाक पर अपना रुख और कड़ा कर सकता US
खबर में ये भी कहा गया है कि इस तरह के अन्य संकेत भी हैं कि अमेरिका पाकिस्तान पर अपना रुख और कड़ा कर सकता है। समझा जा रहा है कि जनरल मैकमास्टर ने इसके लिए अपने एक खास आदमी को चुना है। वह इस बात के प्रबल समर्थक हैं कि अमेरिका को पाक के साथ एक सहयोगी के तौर पर व्यवहार करना बंद करना चाहिए। साथ ही आतंकवादी समूहों के खिलाफ भविष्य में दी जाने वाली किसी भी सैन्य मदद पर शर्त लगानी चाहिए।