UP: CM योगी के मंत्री गए थे GST के फायदे गिनाने, लेकिन फुल फॉर्म नहीं बता पाए
महाराजगंज: बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के मंत्रियों और सांसदों को जनता के बीच जाकर वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के फायदे बताने का आदेश दिया था। इसी के तहत यूपी की योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री महाराजगंज गए थे। लेकिन हद तो तब हो गई जब मंत्री महोदय खुद जीएसटी की फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए।
बता दें कि रमापति शास्त्री गुरुवार (29 जून) को जीएसटी और योगी सरकार के 100 दिन के कामकाज का बखान करने महाराजगंज गए थे। लेकिन रमापति शास्त्री जीएसटी की फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए।
उल्लेखनीय है कि 30 जून की मध्यरात्रि से पूरे देश में लाजीएसटी लागू हो जाएगा। पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद से ही जीएसटी को लागू करने के प्रयास में जुटी थी। इसी क्रम में दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी जीएसटी की शुरुआत करेंगे।