NGT के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है उत्तराखंड सरकार

उत्तराखंड सरकार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) के कामकाज पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है।

Update: 2017-06-10 11:05 GMT
NGT के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है उत्तराखंड सरकार

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) के कामकाज पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।

एनजीटी ने उत्तराखंड समेत नौ राज्यों के एसपीसीबी प्रमुखों के कामकाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार का मानना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नियुक्ति सही है और यह उसका विशेषाधिकार है और एनजीटी को उसके अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि वन और पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कोर्ट में जाने को स्वीकृति दे दी है। अब राज्य का कानून विभाग मामले की समीक्षा कर रहा है।

पर्वतीय राज्य अब तक प्रदूषण नियंत्रण संस्था के प्रमुख को नामित करता रहा है और पूर्णकालिक या अंशकालिक प्रमुखों की नियुक्ति करता रहा है। फिलहाल मुख्य सचिव एस. रामास्वामी इस पद पर नियुक्त हैं, जो वन विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News