इलाहाबाद: दो दिन पहले नैनी सेंट्रल जेल के बाहर पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर तब जमकर बवाल हुआ जब परिजन लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। परिजनों और सर्मर्थकों ने सड़क पर लाश रखकर प्रदर्शन किया।
नाराज लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी जब वे मौके से नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज की। इस घटना में कई महिलाओं को चोटें आई हैं। साथ ही कई अन्य भी घायल हो गए। पुलिस कार्यवाई पर गुस्साए गांव वालों ने भी जमकर पथराव और फायरिंग की। मौके पर इस वक्त काफी तनाव है। इस घटना में एडिशनल एसपी गणेश साहा घायल हो गए।
ये भी पढ़ें ...वर्चस्व की लड़ाई: नैनी जेल के बाहर गैंगवार में 2 की मौत, 5 घायल
क्या था मामला ?
दो दिन पहले नैनी सेंट्रल जेल के बाहर पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे। ये सभी जेल में बंद कैदी से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे तभी इनकी कार पर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की। इस घटना में वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई थी जबकि एक की मौत अस्पताल लाते समय हुई थी ।
-दरअसल इलाहबाद के झूसी इलाके शेरडीह गांव के रहने वाले चंद्रभान यादव और शैलेन्द्र के बीच पुरानी दुश्मनी रही है।
-चद्रभान पर शैलेन्द्र के दो भाईयों की हत्या का आरोप भी है।
-इसी हत्या के आरोप में चंद्रभान नैनी सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।
-हालांकि घायलों के मुताबिक ये हमला शैलेन्द्र ने कराया है।
-वैसे जेल गेट पर इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
-इस पूरी घटना में पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है।