बाबा रामदेव के खिलाफ वारंट जारी, इस बयान से कहलाए थे 'देशद्रोही'

सम्मेलन में भड़काऊ भाषण देने के आरोपों में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रोहतक जिला एवं सत्र न्यायालय ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

Update:2017-05-13 12:43 IST

रोहतक: सद्भावना सम्मेलन में भड़काऊ भाषण देने के आरोपों में घिरे योग गुरु स्वामी रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रोहतक जिला एवं सत्र न्यायालय ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने अदालत में याचिका दायर की थी।

अदालत ने बतरा की याचिका पर पहले रामदेव को समन जारी किए थे, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

बता दें, इस मामले में पिछले दिनों बाबा रामदेव और पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा के बीच बाबा मस्तनाथ मठ में गुप्त मीटिंग भी हुई थी। जिसे इस केस को जोड़कर देखा गया था।

रामदेव ने एक देशद्रोही बयान दिया था

रोहतक की अनाज मंडी में गत वर्ष हुए सद्भावना सम्मेलन में हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर और योग गुरु बाबा रामदेव पर सम्मेलन के अगले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने एसपी को शिकायत देकर मांग की थी, उनका कहना था कि रामदेव ने एक देशद्रोही बयान दिया है, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पूर्व मंत्री ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी।

इस बयान के बाद गिरे थे रामदेव

पिछले साल बाबा रामदेव ने रोहतक में आयोजित किए गए सद्भावना सम्मेलन में कहा था कि कुछ लोग टोपी पहनकर कहते हैं, कि भले ही सिर कट जाए, लेकिन वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। 'हमारे हाथ कानून से बंधे हैं, नहीं तो लाखों सिर काटने की हिम्मत रखते हैं।'इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।

Tags:    

Similar News