शमी के खिलाफ मामला दर्ज, भाई पर रेप का आरोप, पत्नी का FB अकाउंट ब्लॉक

Update:2018-03-09 17:38 IST

कोलकाता : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और विवाहेत्तर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।"

ये भी देखें : सिर्फ शमी ही नहीं ! ये 8 क्रिकेटर महिलाओं के उत्पीड़न में जा चुके हैं जेल

जहां ने शमी के साथ ही उनके भाई पर भी दफा 376 के तहत बलात्कार का आरोप लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन ने बताया, जब पिछले साल मैं अपने सास-ससुर के घर पर गई, तो शमी के बड़े भाई ने मेरे साथ बलात्कार किया। जहां के वकीर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जहां का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा, "उनके परिवार में हर किसी ने मुझ पर जुल्म किया। उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे। यह शोषण सुबह के 2 से 3 बजे तक जारी रहता था। यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की।"

जहां ने दावा किया है कि फेसबुक ने शमी के खिलाफ किए गए उनके सारे पोस्ट हटा दिए हैं। और अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है।

शमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके करियर को बर्बाद करने का प्रयास है।

Tags:    

Similar News