इस स्पेशल बस से ताज आएगा शाही जोड़ा, ओबामा का सपना रह गया था अधूरा

Update:2016-04-13 11:21 IST

आगरा: ब्रिटिश शाही जोड़े को ताज का दीदार कराने के लिए स्पेशल बस का इंतेजाम किया गया है। बस में शाही जोड़े की पसंद के अनुरूप बदलाव किया गया है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा इसी बस की वजह से ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़े...डायना की इस तस्वीर को जिंदा करने आ रहे हैं प्रिंस विलियम और केट

ओबामा नहीं कर पाये थे ताज का दीदार

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान ताज देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गयी थी क्योंकि ताजमहल आने के लिए बराक ओबामा को इस बस से जाना पड़ता लेकिन उनकी विशेष सुरक्षा टीम ने उन्हें इस गाड़ी से ताज नहीं जाने दिया।

सुरक्षा टीम उन्हें बुलेटप्रूफ कार से ही ताजमहल लाना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के नियमों के चलते कोई भी डीजल और पेट्रोल की गाड़ी ताजमहल की 300 मीटर के रेंज में नहीं चल सकती है। इसी कारण ओबामा ताजमहल नहीं देख पाए थे। अब 16 अप्रैल को ब्रिटिश शाही जोड़ा इसी बस से ताजमहल के दीदार को पहुंचेगा।

स्पेशल बस से ताज का दीदार करेगा शाही जोड़ा

ब्रिटिश शाही जोड़ा केट और विलियम होटल अमर विलास से ताजमहल के पूर्वी गेट तक इसी बस से आएंगे। आगरा विकास प्राधिकरण ने शाही जोड़े के लिए ख़ास तौर से बस को दुबारा तैयार किया है। बस को नया पेंट किया गया है और पूरी जांच की गई है।

आगरा विकास प्राधिकरण की वीसी मनीषा त्रिघाटिया के अनुसार ताजमहल की 300मीटर के रेंज में पर्यटकों के लिए प्राधिकरण द्वारा बैटरी चलित बस और गोल्फ कार चलाई जाती है। किसी भी वीआईपी के लिए प्राधिकरण की विशेष बस up80 an 9960 का इस्तेमाल किया जाता है। सुरक्षा और आराम के लिए वीआईपी को इसी से ताजमहल जाना होता है।

यह भी पढ़े...बॉलीवुड स्टार्स के साथ विलियम-केट ने किया डिनर, देसी डिशेज ने जीता दिल

बस में क्या है ख़ास?

-बैटरी से चलने वाली इस बस में चार वीआईपी और एक अटेंडेंट बैठ सकता है।

-बैटरी की वजह से इस बस में एयर कंडीशन नहीं लग सकता है, लेकिन पंखा और ट्यूबलाइट की सुविधा गाड़ी में है।

-किसी रेस्त्रां की तरह इसमें चार लोग आमने सामने बैठ सकते है। हर दो कुर्सी के बीच एक फोल्डिंग टेबल लगी है।

-बस में ड्राइवर के साथ भी एक व्यक्ति बैठता है और दोनों के बीच शीशे का पार्टीशन है जो की खिसकाया जा सकता है।

-ओबामा के दौरे के समय कुर्सियों को गेरुवा रंग के कवर पहनाए गए थे लेकिन इस बार सफ़ेद कवर पहनाया गया है।

-बस में चारो तरफ पर्दे लगे है कोई भी व्यक्ति अंदर झांक कर नहीं देख सकता है।

-बस चलते समय बिल्कुल भी आवाज नहीं करती है और चलने के दौरान झटके लगने की भी संभावना नहीं है।

-बस पूरी तरह इको फ्रेंडली है और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाती है।

यह भी पढ़े...शीरोज कैफे जा सकते हैं प्रिंस विलियम-केट, लक्ष्मी से की मुलाकात

विशेष ड्राइवर चलाते हैं बस

-इस बस को विशेष ट्रेंड ड्राइवर ही चलाते हैं।

-शाही जोड़े के लिए जाहिद बेग की ड्यूटी लगाई गई है।

-जाहिद पहले भी सरकोजी समेत कई वीआईपी को ताज का दीदार करा चुके हैं।

-किसी राष्ट्राध्यक्ष के आने पर उनकी ही ड्यूटी लगाई जाती है।

जाहिद बेग ने कहा कि जिस शाही जोड़े के ताज का दीदार करने के पल का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतेजार कर रही है उन्हें अपने साथ ताजमहल पर छोड़ कर आने की बात सोचने भर से ही मन प्रसन्न हो जाता है।

 

Tags:    

Similar News