क्रिकेट प्रेमी देश में कारोबारी सुगमता रैंकिंग में सेंचुरी बड़ी बात : WB

देश की प्रति व्यक्ति आय में हो रही वृद्धि की तारीफ करते हुए विश्व बैंक की सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) क्रिस्टलीना जॉर्जिया (Kristalina Georgieva) ने शनिवार को कहा कि उन्हें इसमें शक नहीं कि भारत 2047 तक उच्च मध्यम आय वाला देश होगा, जब यह अपनी आजादी की सौंवीं वर्षगांठ मना रहा होगा। क्रिकेट प्रेमी देश में कारोबारी सुगमता रैंकिंग में सेंचुरी लगाना बड़ी बात है। भारत ने यह असाधारण उपलब्धि हासिल की है।

Update:2017-11-05 06:04 IST
क्रिकेट प्रेमी देश में कारोबारी सुगमता रैंकिंग में सेंचुरी लगाना बड़ी बात : WB

नई दिल्ली : देश की प्रति व्यक्ति आय में हो रही वृद्धि की तारीफ करते हुए विश्व बैंक की सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) क्रिस्टलीना जॉर्जिया (Kristalina Georgieva) ने शनिवार को कहा कि उन्हें इसमें शक नहीं कि भारत 2047 तक उच्च मध्यम आय वाला देश होगा, जब यह अपनी आजादी की सौंवीं वर्षगांठ मना रहा होगा। क्रिकेट प्रेमी देश में कारोबारी सुगमता रैंकिंग में सेंचुरी लगाना बड़ी बात है। भारत ने यह असाधारण उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी बोले – मैं वह प्रधानमंत्री हूं, जिसने विश्व बैंक का भवन भी नहीं देखा



प्रवासी भारतीय केंद्र में इंडियाज बिजनेस रिफॉर्म्स सम्मेलन में जॉर्जिया ने कहा, "पिछले तीन दशकों से भारत की प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ गई है। इसमें कोई शक नहीं है कि 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता का शताब्दी समारोह मना रहा होगा, उस समय यह एक उच्च-मध्य आय वाला देश होगा।"



जॉर्जिया ने व्यापार में आसानी के मामले में भारत की 30 पायदान की छलांग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हम यहां एक बहुत प्रभावशाली उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए हैं। पिछले 15 सालों में व्यापार करने में आसानी के मामले में अचानक महज एक साल में 30 पायदान की छलांग बहुत दुर्लभ है। जैसे क्रिकेट में शतकलगाना है।"



उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की, जिसके कारण व्यापार करने की आसानी में भारत की रैंकिंग बढ़ी है। विश्व बैंक की सीईओ ने कहा, "आज गुरु नानक की जयंती भी है, जो मुझे उनके शब्दों की याद दिलाता है। जो बीज बोया जाता है, उसी का पौधा उगता है।"



क्रिस्टलीना ने कहा कि भारत में 2022 तक अत्यधिक गरीबी खत्म हो सकती है। उन्होंने कहा, "भारत में अत्यधिक गरीबी इतिहास की बात हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य हासिल करने की समयसीमा घटाकर 2022 कर दी है। उनका काम देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें ... मोदी सरकार में ‘अच्छे दिन’, कारोबारी माहौल रैंकिंग में भारत की ऊंची छलांग



Tags:    

Similar News