सीनियर IPS ऑफिसर वाई.सी मोदी बने NIA के नए डायरेक्टर जनरल

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई. सी मोदी प्रमुख आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी एनआईए के नए प्रमुख बनाए गए हैं। मोदी 2010 में गु

Update:2017-09-18 14:03 IST

नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई. सी मोदी प्रमुख आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी एनआईए के नए प्रमुख बनाए गए हैं। मोदी 2010 में गुजरात दंगों की जांच करने वाले एसआईटी का सदस्य बनाए गए थे और इसमें वह 2012 तक शामिल रहें।

डेरा हिंसा: वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है राम रहीम की करीबी हनीप्रीत का नाम

यह निर्णय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अपाइंटमेंट्स कमिटी ऑफ द कैबिनेट द्वारा सोमवार को लिया गया। मोदी शरद कुमार का स्थान लेंगे, जो 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

1984 के असम-मेघालय बैच के आईपीएस अधिकारी मोदी राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रभार ऐसे समय में संभालेंगे, जब एजेंसी पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों और पत्थरबाजों के वित्तपोषण के मामले की जांच कर रही है।

Similar News