लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली के तोहफे का ऐलान किया है। सूबे के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय ने सीएम के पास भेजा था अब प्रदेश सरकार ने सूबे के राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें...यूपी की सड़कों पर आज से दौड़ेंगी भगवा बसें, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
बुधवार को वित्त मंत्रालय ने राज्य कर्मचारियों को 7,000 रुपये का बोनस दिए जाने के आदेश जारी कर दिए। यह बोनस 5400 ग्रेड पे तक के गैर राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दीपावली से पहले कर्मचारियों के खाते में बोनस ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
बता दें, सरकार के आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले 7,000 रुपये के बोनस में से 25 प्रतिशत करीब 1750 रुपये नकद जबकि 75 प्रतिशत पैसा कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में चला जाएगा। राज्य कर्मचारियों को बोनस देने से सरकार के खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
यह भी पढ़ें...अमित शाह की रैली में लगे नारे- योगी तेरी तानाशाही नही चलेगी, नहीं चलेगी