NIA की अपील पर रद्द हुआ इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट

आतंकियों की फंडिंग के आरोप में विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (51) का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।

Update: 2017-07-18 23:29 GMT

नई दिल्ली: आतंकियों की फंडिंग के आरोप में विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (51) का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवार्ई नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) अपील पर की गई। जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने नाइक का पासपोर्ट कैंसिल किया है।

दरअसल, नाइक को एजेंसी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा था। इसमें उससे 13 जुलाई को व्यक्तिगत तौर पर एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। नोटिस में कहा गया था कि उनके खिलाफ लंबित विभिन्न जांचों को देखते हुए क्यों न उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। जिसका जवाब नाइक ने नहीं दिया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

बता दें, कि एनआईए आतंकवाद और मनी लांड्रिंग के मामले में नाइक की जांच कर रही है। वह पहली जुलाई, 2016 को देश छोड़कर भाग गया था। बांग्लादेश में पकड़े गए एक आतंकी ने दावा किया था कि वे जिहाद के लिए नाइक से प्रभावित हुए हैं। एनआइए ने 18 नवंबर, 2016 को नाइक के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए थे। नाइक के पासपोर्ट का पिछले साल जनवरी में नवीनीकरण हुआ था और यह दस साल के लिए वैलिड था।

Similar News