2022 Navratri Wishes Messages: इस नवरात्रि अपनों को भेंजे ये खास शुभकामनाएं, Quotes, Greetings और Status
2022 Navratri Wishes Messages: 9 दिनों की नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूप, मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा होती है।;
2022 Shardiya Navratri Wishes Messages: देशभर में आज से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। 9 दिनों की नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। मां की 9 रूप इस प्रकार हैं: मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। इस साल शारदीय नवरात्र का समापन 5 अक्टूबर को हो जाएगा। ऐसे में आप अपने अपनों को कुछ खास शुभकामनाएं, ग्रीटिंग्स, कोट्स, स्टेटस भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। यहां कुछ नवरात्रि के शुभकमाएं संदेश दी गई हैं, जिन्हें आप अपने अपनों को भेजकर नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं:
हैप्पी नवरात्रि 2022: कोट्स, विशेज,इमेज, ग्रीटिंग्स और व्हाट्सएप स्टेटस (Happy Navratri 2022: Quotes, Wishes, Images, Greetings and WhatsApp Status)
मां लक्ष्मी का हाथ हो,
मां सरस्वती का साथ हो,
भगवान गणेश का निवास हो,
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश और हर्षोल्लास हो
Happy Navratri
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
शुभ नवरात्रि
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकमानाएं
नवरात्रि में होती है मां की पूजा।
मां दुर्गा देती हैं आशीर्वाद।।
हो जाते हैं भक्तों के सभी कष्ट दूर।
खुशियों से जीवन हो जाता है आबाद।।
Happy Navratri
नव कल्पना,नव ज्योत्सना
नव शक्ति,नव आराधना
नवरात्रि के शुभ अवसर पर
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
नौ रूप, नौ शक्ति
नवरात्रि में करें मां दुर्गा की भक्ति
मां करेंगी हर दुख दूर
जीवन में ना आएगी कोई विपत्ति
नवरात्रि की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं
पार्वती, काली, दुर्गा, लक्ष्मी
मातारानी के हैं कई नाम
जो कोई करें दिल से भक्ति
बनते उनके बिगड़े काम
नवरात्रि की हार्दिक बधाई
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा ।
स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी।।
सिद्धिदात्री, जो लेता है ये नाम ।
मां की होती है कृपा उनपर बनते हैं सभी काम ।।
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार ।
सुख संपत्ति के साथ मिले आपको खुशियां अपार ।।
शारदीय नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं
शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर।।
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई
सिंह पर विराजे अम्बे मां
करती हैं भक्तों का उद्धार
श्रद्धा भक्ति से भक्त करते हैं पूजा
नवरात्रि में होती जय जयकार
शारदीय नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं