Acharya Chanakya Thoughts: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि संसार की सबसे बड़ी शक्ति नारी का यौवन और सुन्दरता है

Acharya Chanakya Thoughts: आचार्य चाणक्य एक कुशल कूटनीतिज्ञ,राजनैतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे। वहीँ उन्होंने मनुष्यों को कई ज्ञान की बातें भी बताईं जो आज भी सभी के लिए बेहद उपयोगी हैं।;

Update:2024-09-21 08:52 IST

Acharya Chanakya Thoughts (Image Credit-Social Media)

Acharya Chanakya Thoughts: जीवन को सही अंदाज़ में जीने के लिए आचार्य चाणक्य ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसे अगर मनुष्य आज के समय में भी अपना लेता है तो उसे आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वो चिंता मुक्त जीवन जी सकेगा। आइये उनके द्वारा बताई इन बातों को हम भी अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें। जिससे आपका जीवन भी सरल हो सके।

आचार्य चाणक्य के विचार (Acharya Chanakya Thoughts)

  • कामवासना के समान विनाशकारी कोई रोग नहीं है।
  • आलसी का कोई वर्तमान और भविष्य नहीं होता।
  • अन्याय से कमाया हुआ धन निश्चित रूप से नष्ट हो जाएगा।
  • जो व्यक्ति अपना लक्ष्य तय नहीं कर सकता, वह जीत भी नहीं सकता।
  • जैसे ही भय निकट आए, आक्रमण करके उसका नाश कर दो।
  • संसार की सबसे बड़ी शक्ति नारी का यौवन और सुन्दरता है।
  • अगर सांप जहरीला न भी हो तो भी उसे जहरीला होने का ढोंग करना चाहिए।
  • यह मनुष्य का मन ही है जो उसके बंधन या स्वतंत्रता का कारण है।
  • सच्चा पुत्र आज्ञाकारी होता है, सच्चा पिता प्रेम करने वाला होता है, और सच्चा मित्र ईमानदार होता है।
  • जब तक शत्रु की दुर्बलता का पता न चल जाए, तब तक उसे मित्रता की दृष्टि से रखना चाहिए।
  • एक मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी होती हैं, जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।
  • कौशल को छुपा हुआ खजाना कहा जाता है क्योंकि वो परदेस में एक माँ की तरह बचत करते हैं।
  • भगवान मूर्तियों में मौजूद नहीं है। आपकी भावनाएं ही आपका भगवान हैं। आत्मा तुम्हारा मंदिर है।
  • आप जिस चीज के लायक हैं, उससे कम पर कभी समझौता न करें। यह अभिमान नहीं, स्वाभिमान है।
Tags:    

Similar News