Ananya Panday Sister: लाइमलाइट से दूर रहती हैं अनन्या पांडे की छोटी बहन, जानें करती हैं क्या काम
Rysa Panday Profession: चंकी पांडे और भावना पांडे की छोटी बेटी रिसा पांडे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। आइए जानते हैं रिसा के प्रोफेशन के बारे में।;
Ananya Panday Younger Sister: अनन्या पांडे बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वह हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी हैं। चंकी की अनन्या के अलावा एक और बेटी हैं, जिसका नाम रिसा पांडे (Rysa Panday) है। चंकी की छोटी बिटिया रानी ग्लैमर वर्ल्ड और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अपने अकाउंट को प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं। हालांकि वह बॉलीवुड स्टार्स की पार्टी और अपने बहन के व्लॉग में नजर आती रहती हैं। फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्मी दुनिया से दूर रिसा पांडे आखिर क्या करती (Rysa Panday Kya Karti Hai) हैं।
बेहद ग्लैमरस हैं रिसा पांडे (Rysa Panday Glamorous Look)
चंकी पांडे और भावना पांडे की छोटी बेटी रिसा पांडे (Rysa Panday) अभी केवल 20 साल की हैं। जहां उनकी बहन बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं तो वहीं रिसा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है। यहां तक वह सोशल मीडिया पर भी लोगों के साथ पर्सनल लाइफ शेयर करना पसंद नहीं करती हैं। भले ही रिसा ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन रियल लाइफ में अनन्या की छोटी बहन काफी ज्यादा ग्लैमरस हैं। उनकी तस्वीरें (Rysa Panday Photos) अक्सर वायरल होती रहती हैं।
हाल ही में 20 साल की रिसा ने पेरिस में हुए Le Bal Des डेब्यूटेंट्स 2024 में डेब्यू किया। जिसमें वह Elie Saab के ऑफ शोल्डर गाउन में किसी राजकुमारी से कम नहीं लगीं। बता दें हर साल पेरिस में होने वाले बॉल में यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका से 17 से 21 साल की लड़कियों को चुना जाता है, जो रिच फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। ये सभी लड़कियां इसके जरिए सोसायटी में अपना डेब्यू करती हैं और चैरिटी के लिए फंड भी जमा करती हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी 20 की उम्र में पेरिस बॉल डेब्यू किया था।
रिसा पांडे प्रोफेशन (Rysa Panday Profession In Hindi)
अनन्या पांडे की छोटी बहन रिसा अभी विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई (Rysa Panday Education In Hindi) पूरी कर रही हैं। वह अमेरिका के NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा वह सिंगिंग में भी बेहद अच्छी हैं। वह काफी अच्छा गाना (Rysa Panday Songs) गाती हैं। उनके सिंगिंग वीडियोज भी अक्सर वायरल होते रहते हैं।
केवल इतना ही नहीं बल्कि वह खेल में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। रिसा फुटबॉल, टेनिस, और थाई बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स खेलती हैं। इन खेलों में उन्होंने कई सारे मेडल भी जीते हैं।