Bada Mangal Wishes 2024: आखिरी बड़ा मंगल पर भेजें शुभकामना सन्देश, हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार

Bada Mangal Wishes 2024: ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को मनाया जायेगा इस दिन मंदिरों में ख़ास आयोजन किये जाते हैं साथ ही लोग भी अपने घरों में इस दिन को पूजा पाठ और भजन कीर्तन करके मानते हैं।

Update: 2024-06-14 05:40 GMT

Bada Mangal Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Bada Mangal Wishes 2024: ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को इस दिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। बड़ा मंगल का दिन हिन्दुओं के लिए विशेष महत्त्व रखता है ऐसे में आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय कर सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के इन शुभकामना संदेशों पर।

बड़ा मंगल शुभकामना सन्देश (Bada Mangal Wishes)

जिनके मन में है श्री राम जिनके

तन में हैं श्री राम जग में सबसे हैं

वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान

बड़ा मंगल की शुभकामना।

शुभ दिन शुभ मंगलवार मंगलवार

की प्यारी राम राम आप का आज

का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो।

बड़ा मंगल की शुभकामना।

गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें

अपना किनारा, हिल जाए जहान

सारा जब गूंजे जय श्रीराम का

नारा श्रीरामचंद्र की जय.

जय बजरंगबली।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

दुनिया चले न श्री राम के बिना राम

न चले हनुमान के बिना जय श्री राम।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

सुबह सुबह लें हनुमंत नाम

बाबा सिद्ध करे सब काम।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना। जय श्री हनुमान।

आज बड़ा मंगल है महावीर जी को समर्पित है।

जो भी काम आज हनुमान जी और श्री राम जी का नाम लेकर

करोगे वो अवश्य ही पूर्ण होगा, जय श्री राम।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान,

क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम.

जय श्री राम, जय वीर हनुमान।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है

वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है

पल-भर में तुमने लंका को जलाया है

श्री राम को माता सीता से मिलाया है

जय श्री राम जय हनुमान।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

जिनको श्रीराम का वरदान हैं

गदा धारी जिनकी शान हैं

बजरंगी जिनकी पहचान हैं

संकट मोचन वो हनुमान हैं।

बड़ा मंगल की हार्दिक शुभकामना।

Tags:    

Similar News