Balo Ke Liye Argan Oil: बेजान बालों में जान डाल दे आर्गन ऑयल, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

Balo Ke Liye Argan Oil: आर्गन आयल फैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। ये बालों को पोषण देने और उन्हें चमकदार बनाने का काम करते हैं।

Written By :  Pallavi Srivastava
Update: 2021-10-18 08:10 GMT

आर्गन ऑयल के फायदे pic(social media)

Balo Ke Liye Argan Oil: खूबसूरत और चमकदार बाल की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन धूल-मिट्टी और प्रदूषण बालों को कमजोर और बेजान बना देती है। साथ ही खराब जीवनशैली भी बालों को बेकार, रूखे और हल्के(Bad lifestyle makes hair frizzy and dry) बनाते हैं।

बालों की चमक(Balo Ki Chamak Ke Liye Kya kare) और हेयर फॉल(Hair Fall Problem In Hindi) जैसी समस्या के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स(Use Hair Product) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल(Chemical Free Hair Product List In Hindi) के कारण यह बालों को और खराब कर देते हैं। ऐसे में आर्गन ऑयल(Argan Oil Benefits n hindi) आपके बालों की इन समस्या से निजात दिलाने में हेल्प कर सकता है। इस लेख में हम आपको बालों के लिए आर्गन ऑयल के फायदे बताएंगे, साथ ही बालों में आर्गन ऑयल का उपयोग(How To Use Argan Oil) किस प्रकार करें इसकी भी जानकारी देंगे-

ऑर्गन ऑयल pic(social media)

आइये अब जानते हैं कि आर्गन ऑयल बालों को कैसे फायदा पहुंचता है। इसे कैसे आप प्रयोग कर सकते हैं-

1- ऑर्गन ऑयल शैम्पू(Argan Oil Shampoo)

आर्गन ऑयल युक्त शैम्पू बालों के ग्रोथ के साथ ही उन्हें चमकदार और मुलायम बनाना है। वैसे बाजार में भी आपको आर्गन ऑयल युक्त शैम्पू आसानी से मिल जाएगा । लेकिन आप चाहें तो घर में मौजूद शैम्पू को आर्गन ऑयल शैम्पू भी बना सकते हैं। आइये जानते हैं आर्गन ऑयल शैम्पू बनाने की विधि

सामग्री(Samagri)

- एक चम्मच आर्गन ऑयल

- बालों के अनुसार शैम्पू

विधि(How To Use)

- सबसे पहले किसी कटोरी में आवश्कतानुसार शैम्पू लें।

- अब एक चम्मच आर्गन ऑयल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।

- फिर जैसे आप शैम्पू करते हैं वैसे ही इस मिश्रण से बालों को शैम्पू कर लें।

- स्कैल्प पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें।

- अब सादे पानी से बालों को धो लें।

ऑर्गन ऑयल कंडीशनर pic(social media)

2- ऑर्गन ऑयल कंडीशनर (Argan Oil Conditioner)

बालों को मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आर्गन ऑयल को कंडीशनर की तरह उपयोग कर सकती हैं आप। आर्गन ऑयल कंडीशनिंग एजेंट बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही बालों को चमकदार बनाते हैं। साथ ही यह तेल हेयर डैमेज से भी बचाता है।

सामग्री(Materials)

- एक चम्मच आर्गन ऑयल

- कोई सा भी माइल्ड कंडीशनर

उपयोग की विधि(Upyog Karne Ki Vidhi)

- बालों को धोकर हल्सा सा पोछ लें यानि बालों से पानी न टपके।

- आर्गन ऑयल की कुछ बूंदें लें और अपने कंडीशनर के साथ मिला लें।

- फिर हल्के हाथों से इसे बालों में लगा लें।

- आप चाहें तो सिर्फ तेल की कुछ बूंदों को ही लेकर बालों और स्कैल्प लगा लें, यह भी बालों को कंडीशनर करेगा।

3- आर्गन ऑयल मसाज(Argan OIl Massage)

आप बालों को धोने से तकरीबन एक घंटा पहले आर्गन आयल से अच्छी तरह से मसाज कर सकती हैं। आप चाहें तो किसी तेल में इसे मिला कर मसाज करें या सिर्फ आर्गन आयल से।

सामग्री(Materials)

- दो चम्मच आर्गन ऑयल

- एक चम्मच नारियल या सरसो का तेल

लगाने की विधि(Lagane Ki Vidhi)

- तेल को मिला लें।

- अब इसे हल्के हाथों से बालों और स्कैल्प पर लगाएं।

- सकुर्लर मोशन में मसाज करें।

- एक घंटे के बाद बाल धो लें।

- अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आप गर्म पानी में तौलिया निचोड़ कर स्टीम भी ले सकती हैं। याद रहे तौलिया ज्यादा गर्म न हो।

इसके साथ ही आर्गन ऑयल लगाने के और भी फायदे हैं-

- बालों की इलास्टिसिटी के लिए आर्गन ऑयल।

- बालों को पोषण दे आर्गन ऑयल।

- बालों को करे मॉइस्चराइज ।

- रूखे और क्षतिग्रस्त बालों में है फायदेमंद।

- डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाए आर्गन ऑयल।॥

- बालों को झड़ने से रोके।

Tags:    

Similar News