Bank Holiday List June 2024: अलर्ट! जून में बैंक बंद रहेंगे इतने दिन

Bank Holiday List June 2024: जून महीने में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले हैं आइये जानते हैं कौन कौन सी हैं ये तारीखें।

Update: 2024-05-30 12:21 GMT

Bank Holiday List June 2024 (Image Credit-Social Media)

Bank Holiday List June 2024: जून महीने की शुरुआत होने वाली है ऐसे में अगर आपने अपना कोई बैंक का काम इस महीने करने की सोची है तो ये खबर आपके लिए बेहद ख़ास है। क्योंकि में बैंक इस महीने 12 दिन बंद रहने वाला है। वहीँ आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस किस दिन बैंक हॉलिडे है और ऐसे में आप अपना सब काम इससे पहले ही पूरा कर लें। आइये एक नज़र डालते हैं जून महीने में कौन कौन सी हैं वो तारीखें जब बैंक बंद रहने वाला है।

जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks will Be Closed for 12 Days in June 2024)

इस साल जून महीने में विभिन्न धार्मिक छुट्टियों, क्षेत्रीय समारोहों और सप्ताहांत की सभी छुट्टियां मिलाकर कम से कम 12 बैंक हॉलिडे निर्धारित हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारत के सभी नॅशनलाइज़्ड और प्राइवेट बैंकों ने अपने क्षेत्रीय उत्सवों के आधार पर जून 2024 में कम से कम 12 दिनों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इसमें महीने का दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। वहीँ इस महीने पांच रविवार भी पड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि अगर आपको जून महीने में कोई भी बैंक का काम है तो आपको याद रखना होगा कि इसमें क्षेत्रीय समारोहों और त्योहारों के कारण राज्यों में गैर-कार्य दिवस अलग-अलग होंगें। साथ ही आप इसके लिए अपने निकटतम बैंक सूचीबद्ध छुट्टियों की जांच और पुष्टि भी कर सकते हैं। इससे आप पहले से ही प्लानिंग कर सकते हैं और अपने काम को करने के लिए आप पहले से ही कोई भी योजना बना सकते हैं।

दरअसल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और संबंधित राज्य सरकारें साल भर के लिए बैंकों का अवकाश कैलेंडर निर्धारित करती हैं। इस तरह , विभिन्न राज्यों में स्थानीय रीति-रिवाजों के कारण कार्यक्रम भिन्न हो सकते हैं।

जून 2024 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

9 जून 2024 : हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान राज्यों में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश।

10 जून 2024 : पंजाब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर अवकाश।

14 जून 2024 : इस दिन पाहिली राजा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

15 जून 2024 : उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में बैंक YMA दिवस पर बंद रहेंगे; और ओडिशा में बैंक राजा संक्रांति के लिए बंद रहेंगे।

17 जून 2024 : बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

21 जून 2024: वट सावित्री व्रत के लिए कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

वीकेंड पर छुटियाँ

8 जून को पूरे भारत में दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

22 जून को पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

पूरे भारत में रविवार को इन तारीखों पर बैंकों की छुट्टियां: 2, 9, 16, 23 और 30 जून।

Tags:    

Similar News