ध्यान दें: 4 दिन के लिए बैंक रहेंगे बंद, अभी से निपटा लें अपने जरूरी काम

Update:2017-09-25 10:57 IST

मेरठ: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में बाजार से जुड़े हजारों काम होते हैं और उसके लिए पैसों की जरूरत होती है, तो आपको बता दें कि अगर कोई जरूरी काम है, तो उसे आप अभी निपटा लें।

यह भी पढ़ें: … और जब बैंक में चूहे को पकड़ने दौड़ी पुलिस और मैनेजर !

ऐसा इसलिए क्योंकि 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार बैंक बंद रहेंगे बैंकों का अवकाश होने के चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। त्योहारी सीजन में हर किसी को कैश की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आप पहले से ही कैश का इंतजाम करके रख लें। बैंकों में अवकाश के चलते एटीएम में भी कैश की किल्लत होगी।

यह भी पढ़ें: यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया में सुरंग खोदकर घुसे बदमाश, डॉक्यूमेंट्स लेकर फरार

एटीएम मशीनों पर होगा कैश निकालने का बोझ

-बता दें कि 29 अक्टूबर को नवमी है और 30 अक्टूबर को दहशरा का त्योहार मनाया जाएगा।

-जबकि 1 अक्टूबर को रविवार का अवकाश होगा और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है।

-चार दिनों तक बैंकों में अवकाश होगा। ऐसे में एटीएम मशीनों पर कैश निकालने का बोझ होगा।

-बैंकों में अवकाश के चलते एटीएम में कैश की किल्लत होगी। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

-जिले में करीब 400 बैंक शाखाएं है। वहीं करीब 410 एटीएम है।

-हालांकि बैंक अधिकारियों ने एटीएम में 24 घंटे कैश की व्यवस्था होने दावे किए हैं।

Tags:    

Similar News