Blouse Designs: शादी के किसी भी फंक्शन में खूब जचेंगे ये ब्लाउज के डिजाइन, सस्ती साड़ी भी लगेगी महंगी
Blouse Designs For Brides: चाहे जितनी भी खूबसूरत साड़ी और लहंगा क्यों न ले लो, लेकिन अगर ब्लाउज सुंदर ना हो तो लुक भी फीका लगने लगता है। आप अपने ब्लाउज के लिए यहां से डिजाइन आइडिया ले सकती हैं।
Trendy Blouse Designs For Brides: शादियों में हर कोई खुद को सबसे सुंदर दिखाना चाहता है। इसके लिए केवल सुंदर साड़ी या लहंगा खरीदने तक पर बात खत्म नहीं होती, बल्कि उसके साथ डिजाइनर ब्लाउज (Designer Blouse) जब तक ना बनवाया जाए, तब तक लुक में चार चांद नहीं लगते। वेडिंग सीजन (Wedding Season) जारी है और अगर आप अपने लुक से सबको फेल करना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज की डिजाइन (Unique Blouse Designs) भी यूनिक रखनी पड़ेगी।
वहीं, अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो अपनी साड़ियों के साथ इन शानदार डिजाइन वाले ब्लाउज तैयार करा सकती हैं, जिससे आप अपने ससुराल और अपने वेडिंग फंक्शन (Wedding Function) में छा जाएंगी। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन (Beautiful Blouse Designs) लेकर आए हैं, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन 2024 (Beautiful And Trendy Blouse Designs 2024 Photos)
अगर आप लहंगे के लिए खूबसूरत और थोड़ा बोल्ड ब्लाउज रखना चाहती हैं तो फिर तमन्ना भाटिया के इन ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फ्रंट में थोड़ा डीप नेकलाइन रखने के साथ ही आप ब्लाउज को बैकलेस रख सकती हैं। इससे आपके आउटफिट की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।
इसके अलावा आप ब्लाउज के बैक पर पॉट नेक डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इससे साड़ी का लुक और भी ज्यादा इनहेंस हो जाएगा। ऐसे ब्लाउज के साथ आप जूड़ा हेयरस्टाइल या मेसी चोटी बनवा सकती हैं।
अगर आप अपनी चोली को बैकलेस रखना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन वाले ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर खिलते हैं।
डीप वी-नेक वाले डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप अपनी शादी के फंक्शन के लिए इस तरह के ब्लाउज सिलवा सकती हैं, जो देखने में डिजाइनर लगेंगे।
ये भी एक खूबसूरत और यूनिक ब्लाउज डिजाइन है, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जब आप इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज के साथ अपने आउटफिट को पेयर करेंगी तो आपसे किसी की भी नजरें नहीं हटेंगी।
यह एक रिवर्स वी-नेक वाला ब्लाउज है, जो काफी यूनिक लगता है। इस तरह के ब्लाउज में आप सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत लगने वाली हैं। हर दुल्हन को अपने ब्राइडल कलेक्शन में इस स्टाइल का ब्लाउज जरूर रखना चाहिए।
यह एक झरोखा स्टाइल ब्लाउज है। ब्लाउज के बैक में इस तरह की डिजाइन खूब आकर्षक और डिजाइनर लगेगी। इससे आपकी साड़ी का लुक भी इनहेंस हो जाएगा।
इस तरह का डोरी वाली ब्लाउज देखने में काफी हॉट लगता है। खासकर पतली और ट्रांसपेरेंट साड़ियों के साथ इसका लुक और भी खिलकर आता है। आप अपने ब्लाउज के लिए ऐसा डिजाइन भी चुन सकती हैं।
कृति सेनन की तरह आप भी अपनी हैवी और डिजाइनर साड़ियों के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। आजकल इस तरह का ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है।
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन की आपकी तलाश खत्म हुई होगी।