Clutches And Potli Bags For Wedding: साड़ी-लहंगा पर कैरी करें ऐसे ट्रेंडी हैंडबैग, लगेंगी बिल्कुल डीवा

Beautiful Clutches And Potli Bags: अगर आप भी अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टनिंग हैंडबैग या क्लच की तलाश में हैं तो यहां से खूबसूरत हैंडबैग्स के आइडियाज ले सकती हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-01 09:53 IST

Clutches And Potli Bags (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Designer Potli Bags And Clutches For Wedding: शादियों के सीजन (Wedding Season) में अपना जलवा बिखेरने का हर किसी का सपना रहता है। सभी लड़कियां चाहती हैं कि उनके हेयर-मेकअप से लेकर आउटफिट और हैंडबैग तक की सब तारीफ करें। लुक को कंप्लीट करने में हैंडबैग (Handbags) और क्लच पर्स (Clutch Purse) का भी अहम रोल होता है। भले ही पूरे टाइम आप अपना हैंडबैग कैरी करने या ना करें, लेकिन फोटो में इसे फ्लॉन्ट करना तो बनता है।

अगर आप भी अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए खूबसूरत हैंडबैग (Beautiful Designer Handbags) या क्लच (Clutch) की तलाश में हैं तो आज आपकी ये तलाश खत्म होने वाली है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए सुंदर और डिजाइनर पोटली बैग (Potli Bags) और क्लच की फोटोज लेकर आए हैं। ये हैंडबैग आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। इनकी कीमत 2 से 7 हजार रुपये तक है।

शादी के लिए खूबसूरत क्लच और पोटली बैग्स (Beautiful Clutches And Potli Bags For Saree And Lehenga)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर अपने लुक से लोगों का दिल जीतना है तो इस तरह के हार्ट शैप बॉक्स क्लच (Heart Shape Box Clutch) को कैरी कर सकती हैं, जो देसी और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ खूब खिलेगा। इस बैग की खूबसूरत डिटेलिंग हर किसी की नजरें अपनी तरफ खींच लेगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस समय पर्ल डिटेलिंग वाले बैग्स (Pearl Potli Bag) खूब ट्रेंड में हैं। अगर आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे के लिए व्हाइट पोटली बैग ढूंढ रही हैं तो इस तरह का पर्स कैरी कर सकती हैं। इससे ना केवल आप आउटफिट बल्कि अपने पोटली बैग की वजह से भी लाइमलाइट लूट पाएंगी। इसे कैरी करने के बाद आपको एक डीवा की फिलिंग आएगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस तरह का फैदर वाला बॉक्स क्लच भी आपके हर आउटफिट और हर कलर की ड्रेस के साथ स्टाइल करने पर अच्छा लगेगा। ये आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। कोई भी आपके लुक की तारीफ करते नहीं थकेगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर आपको पार्टी में स्टाइलिश दिखना है और लाइमलाइट भी लूटनी है तो ये रेड स्टनिंग टैसल बॉक्स क्लच (Red Box Clutch Bag) को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

क्लच ऐसा खरीदो कि सभी मुड़-मुड़कर देखें, ये वैसा ही क्लच पर्स है, जिसे कैरी करने के बाद आपके लुक और आपके पर्स की तारीफ किए बिना कोई रह नहीं पाएगा। खास बात ये है कि आप इसे देसी और वेस्टर्न हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

टैसल वाला ये हाफ मून क्लच पर्स (Half Moon Clutch Purse) भी ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा। ये अपने आप में ही एक खूबसूरत और डिजाइनर पीस है, जिसे कैरी करने के बाद आपका लुक काफी ज्यादा इनहेंस हो जाएगा। आपके सिंपल से आउटफिट में भी ये पर्स चार चांद लगा सकता है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर आप चाहती हैं कि आपके लहंगे की तरह आपका पर्स भी ट्वर्ल करे तो ये आपके लिए परफेक्ट पोटली बैग (Potli Bag) होगा। ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लंहगा या साड़ी के साथ कैरी करने के लिए ये भी एक स्टनिंग फोल्डओवर क्लच (Foldover Clutch Bag) है। इसकी डिटेलिंग पर आप क्या हर कोई फिदा हो जाएगा। ऐसे में आप इस क्लच पर्स को भी अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकती हैं।

Tags:    

Similar News