Best Shampoo for Dandruff: शैंपू खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, हमेशा के लिए डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी
एक्सपर्ट ले मुताबिक जिन शैंपू में Pyrithione Zinc, Selenium Sulfide, Ketoconazole, Salicylic Acid या Coal tar होता है, वो डैंड्रफ का इलाज करने में काफी प्रभावशाली होते हैं।;
Best Shampoo for Dandruff: खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है, लेकिन आजकल की भागती-दौड़ती लाइफ में बालों का खयाल रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है। वहीं अगर वालों में डैंड्रफ हो जाये तो और प्रॉब्लम हो जाती है। सर से अगर डैंड्रफ ख़तम हो जाये तो आधी समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए आप Hair Shampoo का चुनाव करते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे, तो Dandruff कभी लौटकर नहीं आएगा।
डैंड्रफ हटाने के लिए शैंपू चुनते समय क्या ध्यान रखें (Hair Shampoo for Scalp)
डॉक्टर्स ले मुताबिक डैंड्रफ हटाने के लिए स्कैल्प (Scalp) की इंफ्लामेशन और ड्राईनेस खत्म करने की जरूरत होती है। इसलिए शैम्पू चुनते वक्त (Hair Shampoo for Scalp) इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
शैंपू में होनी चाहिए ये चीजें
एक्सपर्ट ले मुताबिक जिन शैंपू में Pyrithione Zinc, Selenium Sulfide, Ketoconazole, Salicylic Acid या Coal tar होता है, वो डैंड्रफ का इलाज करने में काफी प्रभावशाली होते हैं। जब भी शैंपू खरीदें, तो उसके पैकेट के ऊपर देख लें कि ये चीजें उसके अंदर मौजूद हैं या नहीं।
बालों का प्रकार (Hair Type)
एक्सपर्ट कहते हैं कि ऊपर बताए गए इंग्रीडिएंट्स डैंड्रफ को हटाने में कारगर तो हैं, लेकिन कई बार सिर की त्वचा (Scalp) से नमी को कम कर देते हैं। ऐसे में अगर आपके बाल ड्राई हैं, या ऐसे हैं जिन्हें प्राकृतिक नमी की ज्यादा जरूरत है, तो शैंपू चुनते हुए देख लें कि उसमें एलोवेरा, नारियल तेल या शिया बटर जैसी सामग्री मौजूद है या नहीं। ये चीजें बालों की नमी की बरकरार रखती हैं।
बाल धोते (Scalp Washing) समय रखें ध्यान
शैम्पू करते समय सिर की त्वचा को अच्छी तरह धोना चाहिए। सबसे पहले अपने शैंपू को उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर रब करें। उसके बाद करीब 5 मिनट बालों में शैंपू लगा रहने दें। 5 मिनट बाद शैंपू को अच्छी तरह धोने के बाद Anti-Dandruff Conditioner का इस्तेमाल जरूर करें।