Bhagavad Gita Quotes: श्री कृष्ण कहते हैं परेशानी आए तो ईमानदार रहें धन आ जाए तो सरल रहें

Bhagavad Gita Quotes: भगवद गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन को कई ज्ञान की बातें बताईं जिन्हे अगर हम अपने जीवन में अपना लें तो हमारा भी जीवन सरल और सफल बन सकता है।

Update:2024-05-30 06:45 IST

Bhagavad Gita Quotes (Image Credit-Social Media)

Bhagavad Gita Quotes: भगवद गीता सबसे प्रमुख हिंदू ग्रंथों में से एक है, जो महाभारत के नाम से जाने जाने वाले भारतीय महाकाव्य का एक हिस्सा है। माना जाता है कि मूल रूप से संस्कृत में लिखी गई भगवद गीता की रचना 5वीं और दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के बीच हुई थी। वहीँ इसमें लिखे सभी श्लोक आज भी बेहद तर्क सांगत हैं और अगर मनुष्य इसमें लिखी बातों को अपने जीवन में अपना लें तो वो सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। आइये एक नज़र डालते हैं श्रीमद भगवत गीता में लिखे ये कोट्स।

श्रीमद भगवत गीता कोट्स (Bhagavad Gita Quotes)

हम जिस मनुष्य पर अति विश्वास करते हैं,

वही हमारे विरुद्ध षड्यंत्र करते हैं ।

प्रेम और विश्वास पाने के लिए अवसर मांगे नहीं जाते,

अवसर ढूंढ कर उस प्रेम और विश्वास को जीता जाता है।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,

वो कभी नही बनते हैं और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें वो कभी नही टूटते।

बुरे वक़्त में तो हर कोई भगवान को याद करता है,

पर दुनिया में बहुत ही कम लोग हैं जो अपने

अच्छे वक़्त में भी भगवान को याद करते है।

संघर्ष करते हुए कभी मत घबराना,

क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है

सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ देती है।

प्रेम का कोई रूप नही होता,

जब कोई एहसास खुद से ज्यादा अच्छा लगे तो वो प्रेम है।

सच्चा स्नेह करने वाला केवल आपको बुरा बोल सकता है,

कभी आपका बुरा नहीं कर सकता क्योंकि

उसकी नाराजगी में आपकी फिकर और

दिल में आपके प्रति सच्चा स्नेह होता है।

परेशानी आए तो ईमानदार रहें धन आ जाए तो सरल रहें,

अधिकार मिलने पैर नम्र रहें और कोध आने पर शांत रहें यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है।

यहां सभी के जीवन में मुसीबतें जरूर है,

लेकिन जो मुसीबतों से लड़कर आगे बढ़े,

वहीं आज की महाभारत का अर्जुन है।

अगर भगवान तुमसे ज्यादा इंतजार करवा रहे है,

तो तैयार रहना वो उससे कहीं ज्यादा देने वाले है,

जितना तुमने मांगा है।

Tags:    

Similar News