Bridal Glow Ke Liye Upay: शादी के दिन चेहरे पर चाहिए सुंदर ग्लो, तो आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्खे

Pre Bridal Skin Care Tips: अगर आप सलून जाकर प्री-ब्राइडल पैकेज नहीं लेना चाहती हैं तो घर पर भी आसान तरीके से चेहरे पर शानदार चमक ला सकती हैं।;

Written By :  Shreya
Update:2024-11-24 08:24 IST

Bridal Glow Ke Liye Upay (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Home Remedies For Bridal Glow: हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने शादी के दिन दुल्हन बनकर सबसे सुंदर दिखे। लेकिन खूबसूरत दुल्हन बनने के लिए चेहरे का भी फ्लोलेस और ग्लोइंग दिखना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप अंदर से ही ग्लो नहीं करेंगी तो केवल मेकअप से मनचाहा ग्लो नहीं पा सकेंगी। अगर आपकी शादी में कम दिन बचे हैं और आप सलून जाकर प्री-ब्राइडल पैकेज नहीं लेना चाहती हैं तो घर पर भी आसान तरीके से चेहरे पर शानदार चमक ला सकती हैं। ब्राइडल ग्लो (Bridal Glow) पाने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों (Bridal Glow Ke Liye Gharelu Nuskhe) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कुछ ही दिन में आपका चेहरा शीशे की तरह चमकने लगेगा। तो चलिए जानते हैं इन जादुई घरेलू उपायों के बारे में।

1- पपीता, बेसन और एलोवेरा जेल का फेस मास्क (Papaya, Besan, Aloe Vera Gel Face Mask)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस फेस पैक को लगाने से त्वचा की ड्राईनेस दूर होगी और पिगमेंटेशन व दाग-धब्बों के निशान को भी कम करने में मदद मिलेगी। इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच मैश किया हुआ पपीता और फ्रेश एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर चेहरे को धो लें और साफ चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं। 20 मिनट तक रहने के बाद साफ पानी से धो लें और तौलिए से चेहरे को सुखा लें। इस पैक को आप दिन या रात कभी भी लगा सकती हैं। इस नुस्खे से थोड़े ही दिन में आपके चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा।

2- टमाटर का फेस पैक (Tomato Face Mask)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए टमाटर का फेस मास्क लाभदायक साबित होता है। टमाटर त्वचा पर नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है, जिसके इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। टमाटर का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच टमाटर का पल्प, एक चम्मच खीरे का पल्प और एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इसे साफ चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरे को धो लें।

3- शहद और दही का फेस मास्क (Honey And Curd Face Mask)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए जरूरी है कि फेस मॉइश्चराइज रहे। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन में नमी को लॉक रखता है। वहीं, दही भी त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम रखने में मददगार है। ये फेस पैक तैयार करने के लिए आपको बस एक कटोरी में 2 चम्मच दही और दो चम्मच शहद डालकर मिला लेना है। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। करीब 20-25 मिनट के बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। इसे फेस मास्क को लगाने से आपको कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा।

नोट- किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। साथ ही फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Tags:    

Similar News