Brij Bhushan Sharan Singh Ka Ghar: एक-दो नहीं बृजभूषण सिंह के पास हैं कई आलीशान मकान, जानें संपत्ति भी

Brij Bhushan Sharan Singh House: बृजभूषण शरण सिंह की प्रॉपर्टी गोंडा से लेकर लखनऊ-गाजियाबाद में तक फैली हुई है। उनके पास कई मकान से लेकर लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की नेटवर्थ है।;

Written By :  Shreya
Update:2024-10-30 08:24 IST

Brij Bhushan Sharan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Brij Bhushan Sharan Singh House: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद (BJP Ex MP) और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। वह एक ऐसे राजनेता हैं, जिनके पास बेहिसाब संपत्ति (Brij Bhushan Sharan Singh Ki Sampatti) है। उनकी प्रॉपर्टी गोंडा से लेकर लखनऊ-गाजियाबाद में तक फैली हुई है। आइए जानते हैं उनके आलीशान घर और कुल संपत्ति के बारे में।

कहां है बृजभूषण शरण सिंह का घर (Brij Bhushan Sharan Singh Ka Ghar)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। भाजपा के कट्टर हिंदूवादी नेता और उनकी पत्नी के नाम कई घर हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनका में एक आवास है, जिसे महिला पहवान ने 'शोषण का अड्डा' बताया था। इस कोठी का एड्रेस 139 लक्ष्मणपुरी है। यहां पर बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार के सदस्यों का आना जाना है। हालांकि इस कोठी की रखवाली करने वाले सुग्रीव सिंह ने बताया था कि यहां पर कभी भी कोई महिला खिलाड़ी ना तो दिन और ना ही रात में आकर रुकी है।

इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह के पास गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और लखनऊ के कसैला में भी एक-एक करोड़ की कीमत के 2 मकान हैं। साथ ही पैतृक गांव विश्नोहरपुर में भी दो मंजिला घर बना हुआ है। वहीं, उनकी पत्नी केतकी देवी सिंह (Ketki Devi Singh) का भी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर के में एक मकान है, जिसकी कीमत 30 लाख है। घर के अलावा बृजभूषण के पास कई प्लॉट और कृषि योग्य भूमि है। केवल इतना ही नहीं बीजेपी नेता 54 स्कूल और कॉलेजों के भी मालिक हैं। जिनसे उनकी मोटी कमाई होती है। वह हथियारों का भी काफी शौक रखते हैं। उनके नाम पर एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर बंदूक है।

बृजभूषण शरण सिंह कार कलेक्शन (Brij Bhushan Sharan Singh Car Collection)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कैसरगंज सीट से 6 बार लोकसभा सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह के पास कारों (Brij Bhushan Sharan Singh Cars) की भी कोई कमी नहीं है। कार कलेक्शन की बात करें तो उनके घर में एक फोर्ड एंडेवर, एक महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी है। इन कारों की कीमत 54 लाख रुपये के आसपास है।

बृजभूषण शरण सिंह नेटवर्थ (Brij Bhushan Sharan Singh Total Net Worth In Rupees)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें बृजभूषण शरण सिंह की कुल संपत्ति (Brij Bhushan Sharan Singh Ki Sampatti) के बारे में तो साल 2019 में दाखिल चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। वह 40,185,787 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। जबकि उन पर 6 करोड़ (6,15,24,735) रुपये से ज्यादा की देनदारी है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 63,444,541 रुपये की चल-अचल संपत्ति है।

Tags:    

Similar News