Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary:छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर जानिए उनके अनमोल विचार

Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary: आज है छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि ऐसे में जानिए क्या थे उनके विचार और क्यों वो आज भी हर भारतीय के दिल में ज़िंदा हैं।

Update:2024-04-03 14:05 IST

Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary (Image Credit-Social Media)

Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary: आज यानि 3 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि होती है। शिवाजी महाराज को उनके शौर्य, देशभक्ति की भावना और साहस के लिए आज भी याद किया जाता है। वो एक महान देशभक्त, कुशल प्रशासक और बेहद शूरवीर योद्धा थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर आइये जानते हैं क्या थे उनके अनमोल विचार।

छत्रपति शिवाजी महाराज के अनमोल विचार

1. एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर, बाद में विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।

2. जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।

3. शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरो भी मत।

4. इस देश के खून में वीरता और जोश हमेशा बना रहे।

5. हर मराठा पागल है…. भगवे का, स्वराज का, शिवाजी राजे का… जय भवानी… जय शिवाजी।

6. हिंदुत्व की पहचान शिवाजी, स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी, देश का अभिमान शिवाजी, राष्ट्र की है शान शिवाजी।

7. शूरवीरों की यह धरती, छत्रपति शिवाजी पालनहार, बुराई जिससे कोसों दूर भागे,ऐसी गूंजी है हुंकार।

8. जब शिवाजी राजे की, तलवार चलती है तो, औरतों का घूंघट और, ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है।

9. सर्वप्रथम राष्ट्र, फिर गुरु, फिर माता-पिता, फिर परमेश्वर।अतः पहले खुद को नहीे राष्ट्र को देखना चाहिए।

10. अगर मनुष्य के पास आत्मबल है, तो वो समस्त संसार पर अपने हौसले से विजय पताका लहरा सकता है।


शिवजी महाराज पर शायरी

बिना थमे हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,

आसां नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना।

माँ के मुख से सुनी हमने वो कहानी है,

शिवाजी की गाथाएँ याद हमें जुबानी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हम शेर है, और शेरों की तरह ही हँसते है,

क्योंकि हमारे दिल में छत्रपति शिवाजी बसते है।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


मुगल भी उस वक्त बहुत काँपते थे,

युद्ध में जब सामने शिवाजी आते थे।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिवाजी ने वो सौगंध दिलाई

इस माटी के लिए हम मर मिटे,

शीश कट जाएँ हमें मंजूर है,

मगर मुगलों के आगे शीश न झुके।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

इंसानों को गुलाम बनाकर तो बहुत बादशाह बने लेकिन,

गुलामों को इंसान बनाकर फ़क़त एक ही बादशाह हुआ है,

और वह है छत्रपति शिवाजी महाराज।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सुर्य नारायण जर उगवले नसते तर

आकाशाचा रंगचं समजला नसता

जर छञपती शिवाजी राजे जन्मले नसते तर

खरचं हिंदु धर्माचा अर्थच समजला नसता

हिंदु प्रभो शिवाजी राजा

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

दे सलामी भगवे को

जिससे तेरी शान हैं,

मान ऊँचा रखना सदा

जब तक दिल में जान हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

शूरवीरों की है ये धरती,

वीर शिवाजी पालनहार,

बुराई जिनसे डरकर भागे

ऐसी गूँजी है हुंकार।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

मातृभूमि से गहरा नाता,

वीर शिवाजी की ये गाथा,

बाल शिवाजी को माँ ने देशप्रेम का ज्ञान दिया,

पिताजी ने बचपन से ही रण-कौशल विज्ञान दिया।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

Tags:    

Similar News