Diwali 2023: दिवाली पर भगवान् की मूर्ति लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, भूलकर भी न करें ये गलती

Diwali 2023: दिवाली पर भगवान् की मूर्ति लेते समय आपको कुछ बेहद ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है नहीं तो साल भर तक आपको आर्थिक तंगी से भी गुज़ारना पड़ सकता है।

Update:2023-10-27 16:08 IST

Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)

Diwali 2023: दीपावली का त्योहार जल्द आने वाला है और ऐसे में आपने कई तरह के प्लान्स भी बनाये होंगे वहीँ जब आप माँ लक्ष्मी और गणेश भगवान् की मूर्ति लेते हैं तो क्या आपके दिमाग में कोई विचार रहता है या आप सिर्फ अपने मंदिर के अनुसार छोटी या बड़ी मूर्ति पर ही ज़ोर देते हैं। अगर ऐसा है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस दिवाली आप ये जान लीजिये कि आपके घर के लिए कैसी मूर्ति लेनी चाहिए और जब भी आप किसी भगवान् की मूर्ति लें तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें।

दिवाली पर भगवान् की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें ये बातें 

दिवाली का त्यौहार कई दिन पहले शुरू हो जाता है और इसके बाद भी काफी दिन तक चलता है वहीँ धनतेरस पर लोग दिवाली की खरीदारी करते हैं। तो आपको बता दें कि धनतेरस पर जब आप लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति लेने जाएं तो कुस्ज बातों का ख़ास ख्याल रखें।

अगर आप इस दिवाली देवी लक्ष्मी की मूर्ति लाना चाहते हैं तो आपको उनकी सवारी या वाहन की जांच कर लेनी चाहिए। पूरे साल लापरवाही आपको आर्थिक संकट की ओर ले जा सकती है। बाज़ार में विभिन्न प्रकार की मूर्तियाँ उपलब्ध होती हैं और आपको इस बात से सावधान रहना होगा कि आप दीपावली के लिए घर क्या ला रहे हैं। सही मूर्ति लाने से आप पूरे साल आर्थिक संकट से बचे रहेंगे।

मां लक्ष्मी और भगवान् गणेश की मूर्ति खरीदने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान:

  • दिवाली पर अपनी साधना को सफल बनाने के लिए गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदते समय सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि उनकी मूर्ति किसी भी तरह से खंडित न हो।
  • अगर आप भविष्य में अपने घर आर्थिक तंगी की समस्या को खत्म करना चाहते हैं तो ऐरावत हाथी के साथ मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदें।
  • महालक्ष्मी के दोनों ओर जल, सोने और चांदी के सिक्कों की बौछार के नीचे दो हाथी हों तो और भी अच्छा माना जाता है। वहीँ अगर हाथी की सूंड में कलश हो तो ऐसी मूर्ति भी काफी शुभ मानी जाती है।
  • मां लक्ष्मी की कमल के फूल पर बैठी मूर्ति को भी काफी शुभ माना जाता है। साथ ही ये ध्यान रखिये कि आप मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर न लाएं जिसमें वो उल्लू पर बैठी हों। इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आएगी।
  • मां लक्ष्मी की खड़ी हुई मूर्ति घर नहीं लानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसी मूर्तियां घर में धन के आगमन में बाधा उत्पन्न करती हैं।
  • यदि साथ में लक्ष्मी नारायण की मूर्ति हो तो वाहन गरुड़ का होना आवश्यक है।
  • कभी भी ऐसी तस्वीर न लाएं जिसमें सिर्फ मां लक्ष्मी हों। देवी के साथ गणेश जी या मां सरस्वती की मूर्ति भी अवश्य होनी चाहिए। ये आपके घर में धन और ज्ञान लाएगा।
  • भगवान गणेश को हमेशा लक्ष्मी जी के दाहिनी ओर और भगवान विष्णु को लक्ष्मी के बाईं ओर रहना रखिये।
  • अगर आप दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा को सफल बनाना चाहते हैं तो आपको कभी भी प्लास्टिक या प्लास्टर ऑफ पेरिस की गणपति की मूर्ति नहीं खरीदनी चाहिए। पूजा के लिए हमेशा मिट्टी या धातु की मूर्तियों का ही प्रयोग करें। ऐसे में आप इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं।
  • गणपति की मूर्ति खरीदते समय न केवल उनकी बायीं ओर की सूंड देखें, बल्कि ये भी देखें कि उनके हाथ या सूंड में उनका पसंदीदा मोदक बना हो। गणपति भगवान् को मोदक अत्यंत प्रिय हैं तो ऐसे में उनके हाँथ या उनके साथ मोदक हो तो ऐसी मूर्ति शुभ मानी जाती है। साथ ही ये भी ध्यान रखिये कि उनकी मूर्ति में उनका वहां मूषक या चूहा अवश्य हो।
Tags:    

Similar News