Diwali 2023: अपने फेस्टिव लुक को करिये इन गहनों के साथ पूरा, हर किसी की निगाहें आप पर ही रह जायेंगीं टिकी

Diwali 2023: अगर आप भी अपने दिवाली लुक को लेकर किसी तरह के कन्फूशन में हैं तो आज आपको कई तरह के ऑप्शंस यहाँ मिल जाएंगे। एक नज़र डालिये।;

Update:2023-11-04 07:45 IST

Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)

Diwali 2023: त्योहारों का मौसम करीब आ रहा है और हममें से ज्यादातर लोग इसके आने से कई दिन पहले से इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। इस त्योहार के लिए हर उम्र के लोग अलग अलग तरह से एक्साइटेड रहते हैं। जहाँ कुछ इसको लेकर इसलिए खुश होते हैं कि घर की अच्छे से सफाई हो जाएगी तो वहीँ बच्चों को पटाखों का उत्साह होता है। वहीँ कुछ महिलाएं इस त्योहार के सीजन में अपने ऑउटफिट और गहनों को लेकर भी काफी एक्साइटेड रहतीं हैं। तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑप्शंस लेकर आएं हैं जिससे आप अपने लुक को पूरा कर सकतीं हैं।

इन गहनों से होगा आपका फेस्टिव लुक कम्पलीट

पारंपरिक पोल्की चांदबाली

Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)


जब एथनिक परिधान के लुक को पूरा करने की बात आती है, तो पारंपरिक पोल्की चांदबाली की सुंदरता और आकर्षण से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। आभूषण का ये उत्कृष्ट टुकड़ा कालातीत डिजाइन और निर्बाध शिल्प कौशल का मिश्रण है, जो इसे त्योहारी सीजन के दौरान कई लोगों की पहली पसंद है। क्लासिक पारंपरिक पोल्की चांदबाली के साथ अपने पहनावे को बेहतर बनाएं। आप नेकलेस को छोड़कर इयररिंग्स को स्पॉटलाइट चुराने का मौका भी दे सकतीं हैं। कला के इस खूबसूरत नमूने के साथ अपने फेस्टिव लुक को और निखारें।

डायमंड या पोल्की नेकलेस

Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)


 इस फेस्टिव सीजन में कंटेम्पररी लुक के लिए लेयर्ड डायमंड नेकलेस सेट या ट्रेडिशनल लुक के लिए लेयर्ड पोल्की नेकलेस सेट आप चुन सकतीं हैं। एक हीरे के चोकर को पूरक करने के लिए विविध, फैंसी-आकार वाले हीरे के तारों से सजाएं, जिससे ये आपके पहनावे के लिए एक परफेक्ट मैच बन जाएगा। एक पोल्की हार आपके फेस्टिव माहौल को बढ़ा सकता है, क्योंकि ये सभी प्रकार के पारंपरिक परिधानों के साथ बहुत अच्छा लगता है।

डायमंड कॉकटेल रिंग्स


Diwali 2023 (Image Credit-Social Media)


 अपनी ड्रेसिंग को निखारने का एक शानदार तरीका है कि इसे हीरे की कॉकटेल अंगूठी के साथ पूरा किया जाए। ये अत्यधिक बड़ी अंगूठी आपके हाथ को और भी ज़्यादा आकर्षक बना सकती है, जो हर ऑउटफिट के साथ सहजता से मेल खाती है। विशेष रूप से पार्टी की जान बनने के लिए डिज़ाइन किया गया, सुनिश्चित करें कि आप इसे उत्सवों और कॉकटेल पार्टियों में पहनें। ये आपके फेस्टिव लुक को और भी ज़्यादा इन्हैंस कर देगा। 

Tags:    

Similar News