Farah Khan Recipe: डेजर्ट के हैं शौकीन, फराह खान की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई

Farah Khan Lemon Pie Recipe: फिल्म डायरेक्टर फराह खान इन दिनों बहुत अधिक चर्चा में हैं और इसकी वजह उनके कुकिंग वीडियोज है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-05-01 15:30 IST

Farah Khan Lemon Pie Recipe (Photo- Social Media)

Farah Khan Lemon Pie Recipe: बॉलीवुड निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान अपने मजेदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फराह खान रियल लाइफ में जितनी मस्ती खोर हैं, काम के दौरान वह उतनी ही स्ट्रिक्ट हैं। जी हां! फराह खान काम के वक्त बहुत ही स्ट्रिक्ट होती हैं, इसका खुलासा वह खुद कर चुकीं हैं। फराह खान के बारे में आपको एक दिलचस्प बात बताएं तो उन्हें खाना बनाना व खाना दोनों ही बहुत पसंद है, उनके खाने से रिलेटेड वीडियो अक्सर ही इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते रहते हैं, अभी हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ डेजर्ट की एक बेहतरीन रेसिपी साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ही रही है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

वायरल हो रहा फराह खान का वीडियो (Farah Khan Cooking Video)

फिल्म डायरेक्टर फराह खान इन दिनों बहुत अधिक चर्चा में हैं और इसकी वजह उनके कुकिंग वीडियोज है। जी हां! दरअसल फराह खान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, अब वह भी यूट्यूब की दुनिया में आ चुकीं हैं, जिसपर वह अपने कुकिंग वीडियो साझा करती हैं। फराह खान के यूट्यूब वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहें हैं, इसी बीच उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक डेजर्ट की रेसिपी बताई है, जिसका नाम लेमन पाई (Lemon Pie) है।


लेमन पाई रेसिपी (Farah Khan Lemon Pie Recipe)

यदि आपको भी डेजर्ट खाना बहुत अधिक पसंद है तो एक बार आपको फराह खान की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं। लेमन पाई बनाने के लिए एक पैकेट डाइजेस्टिव बिस्किट, नींबू, Condensed मिल्क और फ्रेश क्रीम की जरूरत पड़ेगी।

लेमन पाई बनाने का सबसे पहला स्टेप यह है कि डाइजेस्टिव बिस्किट को टुकड़ों में करकर मिक्सर की मदद से उसका क्रम्प्स बना लें, अब इस क्रम्प्स को किसी बर्तन में रख कर हाथ की मदद से बेस जैसा बना लेना है। अब चार से पांच नींबू लेना है और एक बाउल में इन सबका रस निकाल लेना है। बता दें कि लेमन पाई बनाने के लिए आपको Condensed दूध ही चाहिए, अब एक बाउल में आपको Condensed दूध निकाल लेना है, फिर फ्रेश क्रीम भी उसी में डालना है, अब अंत में नींबू का रस भी मिला देना है, अब इसको आपस में अच्छे से मिक्स करके, दूसरे बर्तन में रखे बेस पर इस पेस्ट को डालना है, अब इसे फ्रीजर में कम से कम चार घंटे के लिए रख देना है। बस इस तरह से आपका लेमन पाई डेजर्ट तैयार हो जायेगा, इसे खाने के बाद घरवाले तो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।



Tags:    

Similar News