Fashion Tips: ग्लैमरस दिखने के लिए फॉलो करें ये खास टिप्स
Fashion Tips For Women: आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लुक को ग्लैमरस बना सकते हैं।
Fashion Tips For Women: महिलाएं अपने लुक्स के साथ बिलकुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहतीं, तभी तो जब भी उन्हें कहीं भी जाना होता है, वह घंटों पहले से तैयार होने लग जाती है, तब जाकर वह अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा पातीं हैं। महिलाओं को अपना ग्लैमरस लुक फ्लांट करना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन कई बार वे अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि ऐसा क्या पहने जिसमें वह खूबसूरत लगें, आज हम उन्हीं महिलाओं को एक खास फैशन टिप्स देने वाले हैं।
ये कलर कॉम्बिनेशन देंगे आपको फेबुलस लुक (5 Best Color Combination Outfits)
हर बार जरूरी नहीं होता है कि आउटफिट के साथ आप मेकअप भी करें, तभी अच्छी लगें, कई बार कुछ ऐसे आउटफिट भी होते हैं, जिसे मात्र पहन लेने से ही आपका लुक निखर कर आ जाता है और आपको मेकअप करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। जी हां! इसके लिए आपको सही कलर कॉम्बिनेशन जान लेना बहुत जरूरी है, क्योंकि आउटफिट के कलर लुक्स में बहुत मायने रखते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लुक को ग्लैमरस बना सकते हैं।
1. Bkack & Beige
यदि आप अपने लुक को और अधिक ग्लैमरस बनाना चाहतीं हैं तो इसके लिए आपको एक बार ब्लैक और बीज कलर एकसाथ जरूर ट्राई करना चाहिए, ये कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का है।
2. Purple & Yellow
पर्पल और यलो कलर आज कल खूब ट्रेंड में है, ये कलर कॉम्बिनेशन आपके लुक को क्लासी लुक देता है। इस कलर कॉम्बिनेशन के आउटफिट आप शादी के फंक्शन में भी पहन सकतीं हैं।
3. Bottle Green & Red
ग्रीन और रेड कलर का कॉम्बिनेशन ही कमाल का है, इन कलर के आउटफिट आपको रिच लुक देंगे, और आप यकीनन जिस भी फंक्शन में इस कलर कॉम्बिनेशन का आउटफिट पहनकर जायेंगी, छा ही जाएंगी।
4. Black & Silver
ब्लैक और सिल्वर कलर भी ट्रेंडिंग में है, इन दोनों का कलर कॉम्बिनेशन कमाल का है, आप सिल्वर कलर के ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी पहन सकतीं हैं, या फिर सिल्वर कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लैक ब्लाउज कैरी कर सकतीं हैं, ये कलर कॉम्बिनेशन आपको यकीनन ग्लैमरस लुक देगा।
5. Pink & Magenta
पिंक कलर और मैजेंटा कलर का कॉम्बिनेशन भी बहुत ही जबरदस्त लगता है, लड़कियों को तो एक बार जरूर ही इन दोनों कलर कॉम्बिनेशन का आउटफिट पहनना चाहिए, बहुत ही खूबसूरत लगेगा।