Fate Hoth Ka Ilaj: ठंडी में फटे होंठों को इस तरह कर सकते हैं हील, जानें आसान तरीका
Home Remedies For Chapped Lips: ठंड के दिनों में होंठ बार-बार फटने लगते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं।
Home Remedies For Chapped Lips: ठंड शुरू होते ही होंठ फटने (Chapped Lips) की समस्या शुरू हो जाती है। कभी-कभी ये प्रॉब्लम इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि होंठ से खून आने, दर्द, कुछ खाने-पीने में दिक्कत होने लगती है। इस एहसास से गुजरने से बेहतर है कि आप अपने फटे होंठों का इलाज (Fate Hoth Ka Ilaj) शुरू कर दें। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फटे होंठों (Fate Hoth Ke Liye Gharelu Upay) से निजात पा सकते हैं। ये त्वचा को हील करने के साथ ही आपको सॉफ्ट लिप्स देने का काम करेंगे। आइए जानते हैं फटे लिप्स के लिए घरेलू उपाय।
फटे होंठों के लिए घरेलू उपाय (Chapped Lips Treatment At Home)
अगर आपको भी ठंड में अक्सर ही ये समस्या हो जाती है तो आप इन घरेलू उपायों की मदद से कुछ ही देर में इससे छुटकारा पा सकते हैं।
1- शहद (Honey)
शहद में एंटीमाइक्रोबॉयल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, जो होठों की सेहत को बनाए रखने के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। ऐसा स्टडी में भी साबित हो चुका है। फटे होंठ पर शहद लगाने से लिप्स मॉइश्चराइज और हील होंगे। साथ ही यह फटे होठों पर इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने का काम भी करेगा।
2- पेट्रोलियम जेली रहेगी फायदेमंद (Petroleum Jelly)
इसके अलावा आप अपने फटे हुए होंठों को हील करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको कुछ ही देर में फायदा पहुंचाती है। आप चाहें तो रोज रात में लिप्स पर पेट्रोलियम जेली को लगा सकते हैं, इससे सुबह उठने पर होंठ मुलायम रहेंगे।
3- नारियल तेल से करें मसाज (Coconut Oil)
अगर आप फटे होंठों से परेशान हो गए हैं तो इसे मॉइश्चाइज करने के लिए नारियल के तेल से मसाज भी कर सकते हैं। यह नैचुरल तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो होंठों की ड्राईनेस को दूर करता है। फटे होंठ से निजात पाने के लिए दिन में 2 से 3 बार कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
4- घी या मलाई (Ghee Or Cream)
हर किसी के घर में घी और मलाई तो आसानी से उपलब्ध रहती है। जब भी होंठ फटने लगे तो आप अपने लिप्स को मॉइश्चराइज करने के लिए घी या मलाई लगा सकते हैं। इससे होंठों की त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- कभी-कभी होंठ फटने की समस्या आपके डिहाइड्रेट होने की वजह से भी हो जाती है। दरअसल, लोग ठंड में कम पानी पीते हैं, जिस वजह से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और इससे लिप्स पर भी असर पड़ता है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- अगर आपके होंठ कभी भी फटे तो होंठों को चाटने से बचें। क्योंकि ऐसा करने से आपके होंठ और भी ज्यादा सूख सकते हैं।
- अपने होंठों की छिली हुई त्वचा को बाइट न करें और ना ही पील करें। इससे भले ही होंठ तुरंत के लिए स्मूद लगने लगेंगे, लेकिन त्वचा की परत को काटने से होठों की दरारें लंबे समय में बड़ी हो सकती हैं।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।