Flirting Day 2024: फ्लर्टिंग डे पर उन्हें भेजिए ये सन्देश, आपका ये अंदाज़ उन्हें आएगा खूब पसंद

Flirting Day 2024: एंटी वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत आज हम फ्लिर्टिंग डे मना रहे हैं ऐसे में अगर आप किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।;

Update:2024-02-18 12:13 IST

Flirting Day 2024 (Image Credit-Social Media)

Flirting Day 2024: फ्लर्टिंग डे हर साल 18 फरवरी को मनाया जाता है और ये एंटी-वेलेंटाइन वीक का हिस्सा भी है। ये उन लोगों द्वारा मनाया जाने वाला दिन है जो रोमांटिक रिश्तों में नहीं हैं या वेलेंटाइन डे को लेकर कुछ ख़ास उत्साहित नहीं रहते। ये दिन लोगों को एकल जीवन का आनंद लेने और दूसरों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करने का मौका देता है। ऐसे में आप अपने इन विचारों को किसी तक पहुंचना चाहते हैं तो मैसेज करके उन्हें बताने से बेहतर और क्या हो सकता है।

फ्लर्टिंग डे मैसेजस

मोहब्बत की नुमाइश करने वालों,

वो भी प्यार करते हैं जो इजहार नही करते हैं.

Happy Flirting Day

सुबह आँखे खुली तो समझ में आया,

वो ख्वाब था जिसमें मैं तेरे साथ था।

Happy Flirting Day

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,

बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत.

Happy Flirting Day…

इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब,

Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।

Happy Flirting Day..

दीदार से ही आपके,

नशा ना जाने क्या चढ़ जाता है,

दिल सुनता ही नहीं मेरी

बस आपकी ओर बढ़ जाता है.

Happy Flirting Day

मेरी जात एक ऐसा फूल हुई जिससे खुशबु तो सब ने चाहा

मगर पानी देने का ख्याल फ्लर्टी को ना आया।

Happy Flirting Day

जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.

मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.

कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.

ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो।

Happy Flirting Day..

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,

हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो.

Happy Flirting Day

बहुत खूबसूरत होती है,

एक तरफ़ा “मोहब्बत”

न शिकायत होती है,

न कोई बेवफाई।

Happy Flirting Day..

Tags:    

Similar News