Gastric Cancer Symptoms: पेट दर्द और एसिडिटी को ना करें इग्नोर, हो सकती है गंभीर बीमारी

Gastric Cancer Symptoms: लगातार पेट दर्द और एसिडिटी को आप इग्नोर ना करें आईए जानते हैं हम कुछ मुख्य कारण जिसकी वजह से गैस्ट्रिक कैंसर होता है ।

Update:2023-12-08 07:30 IST

Gastric Cancer

Gastric Cancer Symptoms: आजकल पेट दर्द या एसिडिटी आम बात हो गई है आपको जानकर हैरानी होगी आपके आसपास का हर पांचवा व्यक्ति इस समस्या से पीड़ित है या एसिडिटी की प्रॉब्लम बनी रहती है इससे निजात पानी के लिए व्यक्ति या तो पेट दर्द की टेबलेट यूज़ करते हैं या फिर एसिडिटी के लिए इनो पीते हैं और भी बहुत सारी दवाइयां मार्केट में एसिडिटी और पेट दर्द की मिलती है जिसे लेकर व्यक्ति इस से छुटकारा पाना चाहता है। ज्यादा लोग से खाने का कारण मानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकती है आई बताते हैं हम आपको पेट दर्द और एसिडिटी किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं ।

क्या आप जानते हैं हमारे शरीर की किसी भी हिस्से में लगातार कोई दर्द या कोई समस्या हो तो इसे लगातार नजरअंदाज नहीं करना चाहिए लगातार गैस या एसिडिटी होना आपके लिए जानलेवा भी बन सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी वजह पेट का कैंसर भी हो सकता है। गैस्ट्रिक कैंसर एक गंभीर बीमारी है और आज दुनिया भर में कई लोग इससे ग्रसित है। गैस्ट्रिक कैंसर होना इसके मुख्य कारण कई हो सकते हैं कोई एक मुख्य कारण का अंदाजा लगाना संभव नहीं है लेकिन ज्यादातर लोग इस बीमारी का करण अनुवांशिकता के कारण शिकार होते हैं अगर आपके परिवार में किसी को यह बीमारी है तो संभवत ये आपको भी हो सकती है इसलिए जरूरी है कि लगातार पेट दर्द और एसिडिटी को आप इग्नोर ना करें आईए जानते हैं हम कुछ मुख्य कारण जिसकी वजह से गैस्ट्रिक कैंसर होता है ।

लक्षण

डाइजेशन सही नहीं होना

खाना खाने में परेशानी या

भूख न लगना

मतली और उल्टी होना

उल्टी में खून आना

मल का अत्यधिक काला होना एवं मल में खून आना

गैस के कारण पेट फूलना

पेट में भयंकर जलन और एसिडिटी होना

पेट में लगातार दर्द बने रहना

कम खाने पर ही पेट भर जाना

थकान लगना व कमजोरी महसूस होना।

अगर लगातार आपके पेट में गैस एसिडिटी है और आप इसको टैबलेट यस सिरप से नजरअंदाज कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए और सेल तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Tags:    

Similar News