Sharad Pawar Net Worth: 84 साल के हुए शरद पवार, जानें दिग्गज नेता की संपत्ति और कार कलेक्शन
Happy Birthday Sharad Pawar: शरद पवार महाराष्ट्र राजनीति के प्रमुख चेहरा और दिग्गज नेता हैं और बीते कई दशकों से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। आइए जानें उनकी संपत्ति और कार कलेक्शन के बारे में।;
Sharad Pawar Birthday: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) आज यानी 12 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 1940 में जन्में पवार 84 साल के हो गए हैं। वह महाराष्ट्र राजनीति के प्रमुख चेहरा और दिग्गज नेता हैं और बीते कई दशकों से पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पढ़ाई के दौरान ही कर दी थी और फिर साल 1960 में 20 साल की उम्र में कॉलेज से निकलते ही कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ज्वाइन कर ली। मात्र 27 साल की उम्र में ही शरद पवार पहली बार बारामती से विधायक बन गए थे।
शरद पवार का अब तक का पॉलिटिकल करियर (Sharad Pawar Political Career) काफी शानदार रहा है। वह महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के साथ ही केंद्र की सरकार में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव सरकार में रक्षा मंत्री और मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया था। फिलहाल वह राज्य सभा के सदस्य हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कितने अमीर हैं शरद पवार (Sharad Pawar Kitne Ameer Hai)।
शरद पवार की टोटल नेटवर्थ (Sharad Pawar Total Net Worth)
बात करें शरद पवार की कुल संपत्ति (Sharad Pawar Ki Sampatti) की तो उन्होंने साल 2020 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था, जिसके मुताबिक, 84 वर्षीय NCP (SP) अध्यक्ष के पास करीब 32.73 करोड़ रुपये की टोटल नेटवर्थ है। जिसमें उनकी 25,21,33,329 रुपये की चल संपत्ति और 7,52,33,941 रुपये की अचल संपत्ति (Sharad Pawar Net Worth In Rupees) थी। 2020 तक शरद पवार के परिवार पर एक करोड़ रुपये का कर्ज भी था।
शरद पवार का कार कलेक्शन (Sharad Pawar Car Collection)
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को अक्सर 1.30 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) और 2.40 करोड़ रुपये की लेक्सस एलएक्स 570 (Luxus LX 570) कार की सवारी करते देखा जाता है, जो कि बेहद लग्जरी और हाईटेक कार हैं। हालांकि शरद पवार ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके नाम पर कोई कार (Sharad Pawar Cars) रजिस्टर्ड नहीं है।