Ram Charan Net Worth: आलीशान घर, लग्जरी कारें और एयरलाइन कंपनी के मालिक हैं सुपरस्टार राम चरण, जानें कितनी है कुल संपत्ति

Ram Charan Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण आज 40 साल के हो गए हैं। वह आलीशान जिंदगी जीते हैं। आइए जानते हैं उनकी टोटल नेटवर्थ।;

Written By :  Shreya
Update:2025-03-27 10:44 IST

Ram Charan (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Superstar Ram Charan Net Worth 2025: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण आज यानी 27 मार्च को अपना 40वां जन्मदिन (Ram Charan Birthday) मना रहे हैं। राम चरण उन गिने-चुने एक्टर्स में से एक हैं, जो देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी फैन फॉलोइंग रखते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, नंदी अवॉर्ड, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं।

वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं और इंडियन सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। राम चरण अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। वह आलीशान घर, लग्जरी कारों और यहां तक कि एयरलाइन कंपनी के भी मालिक हैं। उनके पास बेशुमार संपत्ति है, जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

राम चरण का घर और कार कलेक्शन (Ram Charan House And Car Collection)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सबसे पहले बात करते हैं सुपरस्टार के आलीशान बंगले के बारे में। राम चरण अपने परिवार के साथ हैदराबाद में एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उनके पास मुंबई के खार इलाके में भी एक आलीशान पेंटहाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

पैन इंडिया स्टार राम चरण को कारों का भी बेहद शौक है और इसी के चलते उनके गैराज में दुनिया की टॉप मॉडल्स की लग्जरी कारें खड़ी हैं। उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फेंटम, Aston Martin V8 Vantage, मर्सेडीज मेबैक GLS 600 जैसी शानदार कारें शामिल हैं।

एयरलाइन कंपनी के मालिक (Ram Charan Airline Company Name)

बहुत कम ही लोग इस बारे में जानते होंगे कि राम चरण एक एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं। सुपरस्टार रीजनल एयरलाइन कंपनी ट्रूजेट एयरलाइंस (Truejet Airlines) के मालिक हैं। इसके लिए एक्टर ने करीब 127-130 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यही नहीं, राम के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है।

राम चरण एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं (Ram Charan Per Film Fees In Rupees)?

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बात करें राम चरण की फीस के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आज के समय में एक फिल्म करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। उनकी फीस में इजाफा 'आरआरआर' की सक्सेस के बाद हुआ है।

राम चरण की कमाई का जरिया क्या है (Ram Charan Income Source)?

एक्टर राम चरण केवल फिल्मों से ही कमाई नहीं करते हैं, बल्कि उन्होंने रियल एस्टेट के कारोबार में भी निवेश किया हुआ है। इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है। एयरलाइंस, पोलो राइडिंग क्लब, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सोशल मीडिया के जरिए भी वह मोटा पैसा कमाते हैं।

राम चरण की टोटल नेट वर्थ (Ram Charan Total Net Worth 2025)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब अगर आपके मन में ये सवाल है कि आखिर राम चरण के पास कितनी संपत्ति है तो बता दें कि उनकी टोटल नेटवर्थ सैकड़ों करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण करीब 1370 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

राम चरण के बारे में रोचक तथ्य (Ram Charan Interesting Facts)

1- राम चरण का पूरा नाम कोनिडेला राम चरण (Konidela Ram Charan) है।

2- उन्होंने साल 2007 में Chirutha से एक्टिंग डेब्यू किया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

3- राम चरण ने केवल एक ही बॉलीवुड फिल्म Zanjeer में काम किया है, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी।

4- राम चरण बी.कॉम ड्रॉप आउट हैं। उन्होंने मुंबई के किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी है।

5- उनकी फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था, जिसके बाद राम एक ग्लोबल स्टार बन गए।

Tags:    

Similar News