Happy Father’s Day 2024: पिता
Happy Father’s Day 2024: बेटे के लिए करनी होती पिताओं कोअलग तैयारी बेटी के लिए दूसरे तरह की उसका भी पिता होना पड़ता है माँ की तरह;
पीठ पर धारण किए
दुनिया जहान की उलझने
विरासत की गठरी माथे पर रख कर
पिता बन जाता एक पुरुष
संतान के माँत्रि गर्भ में आते ही ।
बेटे के लिए करनी होती पिताओं को
अलग तैयारी
बेटी के लिए दूसरे तरह की
उसका भी पिता होना पड़ता है माँ की तरह
जो न बेटा हो पाया हो न बेटी ।
जन्म से विकलांग बच्चों का पिता भी
माँ के साथ -साथ सपने देखता ठीक हो जाने की
बच्चे के अनेक अक्षमताओं के बावजूद
बिगड़ैल बच्चे का पिता
सूत की रस्सी पर पार करने लगता समय की खाई ।
बेल के फल की तरह होता है पिता
भीतर से मुलायम
ऊपर से कठोर
और बहुत से रोंगों की दवाई ।
कोई भरोसा नहीं होता
पिता की उँगली से मज़बूत
कोई प्रयास नहीं जो किया जा सके
पिता के प्रयासों से अधिक बार ।
जिनको नहीं मिलता पिता का साथ
उनके सपनों में होती है पिता की बहुत आवाजाही
कभी मुलाकात न हो पाने के बावजूद