Happy Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को स्पेशल फील करवाएं इन मैसेजस के साथ

Happy Friendship Day 2023: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने ख़ास दोस्तों को ये एहसास करिये कि वो आपके लिए कितने ज़रूरी हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ मैसेजस पर जिन्हे आप उन्हें फॉरवर्ड कर सकते हैं।;

Update:2023-08-06 09:28 IST
Happy Friendship Day 2023 (Image Credit-Social Media)

Happy Friendship Day 2023: इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त, 2023 को मनाया जा रहा है। फ्रेंडशिप डे उन दोस्तों के साथ अपने रिश्तों को संजोने का समय होता है जो अच्छे और बुरे समय में आपके साथ रहे हैं। जिन्हे हम अपना दोस्त मानते हैं। सभी रिश्तों की तरह ही दोस्ती को भी रिश्ते को विकसित करने और गहरा करने के लिए प्यार, देखभाल और सम्मान की ज़रूरत होती है। फ्रेंडशिप डे अपने दोस्तों के प्रति अपना प्यार और आभार व्यक्त करने का सबसे शानदार दिन है। ये दिन होता है उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए, ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज़ और मैसेजस लाये हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं 2023

इस फ्रेंडशिप डे पर अपने ख़ास दोस्तों को ये एहसास करिये कि वो आपके लिए कितने ज़रूरी हैं। जिन्होंने हर कदम पर आपका साथ दिया है। उनका आपकी ज़िंदगी में होना बेहद मायने रखता है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ मैसेजस पर जिन्हे आप उन्हें फॉरवर्ड कर सकते हैं।

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है

उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।

Happy Friendship Day Dear !

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं

स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

Happy Friendship Day !

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है

दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी

दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !

Happy Friendship Day !

सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती,

और न ही करेंगे किसी से वादा,

पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,

कि करना पड़ा दोस्ती का इरादा !

Happy Friendship Day !

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

Happy Friendship Day !

जो हर पल जलती रहे –रौशनी

जो पल पल चलती रही –जिंदगी

जो पल पल खिलती रहे –मोहब्बत

जो किसी पल साथ न छोडे –दोस्ती

हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

आओ एक-दूसरे से वादा करें

कि हम एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होंगे,

क्योंकि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद खास हैं।

Happy Friendship Day !

दोस्ती कोई खोज नहीं होती और

यह हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी

को बेवजह न समझना।

Happy Friendship Day !

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है !

Happy Friendship Day !

बिना पंख के, उड़ने की ख्वाब होती है,

दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !

Tags:    

Similar News