Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति की एडवांस में दें शुभकामनाएं, भेजें ये शुभ संदेश

20023 Makar Sankranti Wishes in Hindi: आप भी अपने दोस्तों-यारों, सगे-संबंधियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एडवांस में देना चाहते हैं तो यहां हम आपको बहुत ही चुनिंदा बधाई संदेश दे रहे हैं, जो आपको कहीं नहीं मिलेगे।

Report :  Vidushi Mishra
Update:2023-01-04 07:25 IST

मकर संक्रांति (फोटो- सोशल मीडिया)

20023 Makar Sankranti Wishes in Hindi: मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है। हर साल 14 जनवरी को मनाया जाने वाला मकर संक्रांति भारत का पहला प्रमुख हिंदू त्योहार है। मकर संक्रांति पूरे भारत में हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख फसल उत्सव है। इसे विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है। मकर संक्रांति सर्दियों के अंत के साथ-साथ सूर्य की उत्तर दिशा की यात्रा के कारण लंबे दिनों की शुरुआत का प्रतीक है। इस अवधि को उत्तरायण के रूप में भी जाना जाता है और इसे बहुत शुभ माना जाता है। फसल उत्सव एक धार्मिक और मौसमी अनुष्ठान दोनों है। ये भगवान सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य के पारगमन को मकर राशि में चिह्नित करता है। मकर संक्रांति से संबंधित त्योहारों के कई नाम हैं जैसे उत्तर भारतीय हिंदुओं और सिखों द्वारा इसे माघी कहा जाता है। महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना में पौष गीतक्रांति, मध्य भारत में सुकरत, असमियों द्वारा माघ बिहू और तमिलों द्वारा थाई पोंगल या पोंगल भी कहा जाता है।

ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों-यारों, सगे-संबंधियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं एडवांस में देना चाहते हैं तो यहां हम आपको बहुत ही चुनिंदा बधाई संदेश दे रहे हैं, जो आपको कहीं नहीं मिलेगे। इन संदेशों के माध्यम से आप अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Makar Sankranti 2023 Wishes In Hindi

------- उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर आपको

यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.

शुभ मकर संक्रांति

------- तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

उडाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति।

(Image Credit- Social Media)

------ सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

------- दिल को धड़कन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले खुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले! हैप्पी संक्रांति 2023


------- मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार

हैप्पी मकर संक्रांति

(Image Credit- Social Media)

------- गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,

और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,

यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।

Happy Makar Sankranti 2023

------- जब सूरज मकर राशि में आता है,

तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

शुभ मकर संक्रांति

------- मीठी बोली, मीठी जुबान,

मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।

Happy Makar Sankranti.

(Image Credit- Social Media)

------- मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

-------- सूर्य ने बदली अपनी राशि गंगा स्नान कर आए सब उपवासी जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

------- मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी,

रोटी ते सरसों दा साग दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा,

प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार।

Happy Makar Sankranti.

(Image Credit- Social Media)

-------- काट न सके कोई पतंग आपकी,

टूटे न कभी डोर विश्वास की,

छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंगछूती है ऊंचाईया आसमान की,

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाये।

------- हर पतंग जानती है

अंत में कचरे मे जाना है

लेकिन उसके पहले

आसमान छूकर दिखाना है

बस ज़िंदगी भी यही चाहती है

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

------- सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख,

और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।

Happy Makar Sankranti.



Tags:    

Similar News