Mothers Day 2023 Wishes Messages: मदर्स डे के कोट्स व सन्देश, इस खास दिन को मनाइये इन खास मेसेजेस के साथ

Mothers Day 2023 Wishes Messages: इस साल 14 मई को ये प्यारा दिन आप अपनी माँ के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं साथ ही उन्हें कुछ संदेशों के द्वारा ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।;

Update:2023-05-10 13:08 IST
Mothers Day 2023 Wishes Messages (Image Credit-Social Media)

Mothers Day 2023 Wishes Messages: इस मदर्स डे को यादगार बनाने के लिए क्यों न आप अपनी माँ को अपनी फीलिंग्स कुछ बेहतरीन मेसेजेस के ज़रिये बताएं। मई महीने का दूसरा रविवार मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 14 मई को ये प्यारा दिन आप अपनी माँ के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं साथ ही उन्हें कुछ संदेशों के द्वारा ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी खास हैं।

मदर्स डे के कोट्स व सन्देश

माँ के त्याग और बलिदानों के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है बल्कि हर दिन हम अपनी माँ का शुक्रिया अदा करें तो शायद वो भी कम पड़ जायेगा। लेकिन इस ख़ास दिन हम उनको सबसे स्पेशल फील करवाने के लिए हर तरह की कोशिश कर सकते हैं। क्यों न शुरुआत कुछ प्यारे मेसेजेस के साथ करें। आइये एक नज़र डालते हैं इन मदर्स डे के कोट्स और सन्देशों पर।

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है

हमने मुस्कुराते हुए कहा

जिसके घर में मां है जो जगह स्वर्ग है !!

Happy Mother's Day Maa !

हर रिश्ते में मिलावट देखी

कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है

मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

न ममता में कभी मिलावट देखी !

Happy Mother's Day Maa!

मैंने फेंक दिया है ताबीज

मां की दुआओं से ज़्यादा

शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती !

Happy Mother's Day Maa !

कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली

जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में

Happy Mother's Day Maa!

अक्सर भटकते देखा है मैंने लोगों को

जब मां सर पर हाथ रखती है

तो शिखर पर चढ़ते देखा है लोगों को

हैप्पी मदर्स डे !

तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे!

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mothers Day

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
हैप्पी मदर्स डे

Tags:    

Similar News