Happy New Year Wishes 2025: न्यू ईयर की खुशी हो जाएगी दोगुनी, जब अपनों को इन मैसेज से करेंगे विश
Happy New Year 2025 Wishes WhatsApp Status: न्यू ईयर के मौके पर जब तक अपनों को विश ना कर लिया जाए तब तक नए साल की खुशी अधूरी रहती है। अगर आप भी अपने खास लोगों को न्यू ईयर विश करने के लिए दिल छू लेने वाले संदेश ढूंढ रहे हैं तो यहां से उन्हें चुन सकते हैं।
Happy New Year Wishes In Hindi: कल 1 जनवरी 2025, बुधवार से नए साल की शुरुआत होने जा रही है। न्यू ईयर (New Year 2025) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौके पर लोग घूमना-फिरना, पार्टी करना पसंद करते हैं। लेकिन नए साल पर जब तक मम्मी-पापा, भाई-बहन समेत अन्य परिजनों, खास रिश्तेदारों और दोस्तों को विश न कर लिया जाए, तब तक न्यू ईयर अधूरा सा लगता है और ये न्यू ईयर विशेज (New Year Wishes In Hindi) रिश्तों में एक खास मिठास घोलने का काम करते हैं। आप भी नए साल के मौके पर किसी ना किसी के विश करने का इंतजार तो करते ही होंगे।
अगर आप भी दिल को छू लेने वाले संदेश न्यू ईयर के खास मौके पर अपने खास लोगों को भेजना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा विशेज, मैसेज (Happy New Year Wishes And Messages) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल जरूर आ जाएगी। यहां पढ़ें 15 न्यू ईयर विश (Best New Year 2025 Greetings)।
न्यू ईयर के लिए विशेज मैसेज (New Year 2025 Wishes, Quotes Status Messages in Hindi)
1- दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025!
2- हर दुआ में तेरा नाम हो,
हर ख्वाब में तेरा अक्स हो।
नया साल तेरी बाहों में गुजरे,
सिर्फ तुझसे ही मेरा हर वक्त हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
3- हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियां लाएगा,
हमारी शुभकामनाएं कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा।
Happy New Year 2025!
4- मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
5- हर बार जब नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको सारी खुशियां मिल जाएं।
आपके जीवन का हर सपना पूरा हो,
और हर दिन आपका खास बन जाए।
नए साल की शुभकामनाएं।
6- नया साल हो आपका बेहद खास,
हर दिन मिले खुशियों की सौगात,
अपनों का बना रहे साथ और विश्वास,
सुखी और सलामत रहे आपका परिवार।
आपको और आपके परिवार को न्यू ईयर की शुभकामनाएं!
7- नया साल है नई सुबह है
चलों करें नई शुरुआत
पुराने गमों को भूलाकर
एक-दूजे को गले लगाएं
खुशियां बांटे, झूमे-गाएं
नए साल का जश्न मनाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
8- चांदनी से रोशन हो हर रात तेरी,
गुलाबों से महके हर सुबह तेरी।
नये साल में हर ख्वाब पूरा हो तेरा,
बस मेरी दुआ है, तू यूं ही बना रहे मेरा।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
9- सूरज की तरह रोशन हो जीवन तेरा,
चांदनी सी ठंडी छांव दे तुझे प्यार मेरा।
नया साल लाए ढेर सारी खुशियां,
बस हर पल मेरे लबों पर हो नाम तेरा।
Happy New Year 2025!
10- हमेशा मेहरबान रहे...
नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
11- इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy New Year 2025!
12- खुशियों की बोछार दोस्ती है
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है!
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
13- आओ मिलकर ये ख्वाब सजाएं,
नए साल को प्यार से महकाएं।
तेरी हंसी से रोशन हो जहां मेरा,
हर दिन तेरे साथ बस जश्न मनाएं।
नए साल की बधाई, मेरी जान!
14- साल नया हो, पर प्यार वही पुराना,
जो हर पल बढ़े और बनाए दीवाना।
तेरे साथ का हर लम्हा खास होगा,
नए साल में भी बस तेरा एहसास होगा।
नया साल मुबारक हो, पार्टनर!
15- तारों की छांव, चांदनी का साया,
नववर्ष में बस तुम्हें अपना पाया।
तुम हो मेरे ख्वाब, तुम हो सवेरा,
तुम संग ही कटे, हर दिन मेरा।