Sapna Choudhary Son Name: सपना चौधरी ने बेटे का रखा सुंदर नाम, यहां जानें मतलब भी
Sapna Choudhary Second Baby: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। उनके बेटे के नाम का खुलासा भी हो गया है।;
Sapna Choudhary Baby Boy Name: हरियाणा की टॉप सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे (Sapna Choudhary Son) को जन्म दिया है। सपना और उनके हसबैंड वीर साहू (Veer Sahu) दूसरी बार माता-पिता बने हैं। सपना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखा। ये खबर सामने आने के बाद सपना को फैंस और सेलेब्स से खूब बधाइयां मिल रही हैं।
सपना चौधरी ने 11 नवंबर को अपने नवजात बेटे के लिए नामकरण संस्कार समारोह आयोजित किया था। यह फंक्शन हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में हुआ था, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपना के बेटे के नामकरण (Sapna Choudhary Ke Bete Ka Naamkaran) में करीब 30 हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे।
बेटे को दिया ये नाम (Sapna Choudhary Ke Bete Ka Naam)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और वीर साहू के बेटे के नाम (Sapna Choudhary Son Name) का भी खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, गायक बाबू मान ने सपना और वीर के दूसरे बेटे का नाम रिवील किया है। वह एक वायरल वीडियो में बच्चे का नाम शाहवीर (Shahveer) बताते नजर आ रहे हैं। सपना और वीर के बेटे का नाम बेहद खूबसूरत और मीनिंगफुल है। इस नाम का मतलब होता है- राजाओं के राजा या जो राजसीपन और भव्यता से भरा हुआ हो।
सपना चौधरी ने इससे पहले भी एक बेटे (Sapna Choudhary Ke Kitne Bache Hai) को जन्म दिया था, तभी उनकी शादी का भी खुलासा हुआ था। उनके बड़े बेटे का नाम है पोरस, जो बेहद सुंदर और आकर्षक माना जाता है। इस नाम का मतलब भी बहुत अच्छा होता है। पोरस नाम का अर्थ होता है- ताकतवर, शक्तिशाली और मजबूत।
बेटों के लिए आकर्षक नाम (Unique Names For Boy In Hindi)
सपना के अलावा अन्य सितारों ने भी अपने बेटे का सुंदर नाम (Bete Ke Liye Naam) रखा है। आप भी अपने बच्चे के लिए इन नामों से सुझाव ले सकते हैं। आइए जानें इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स के बेटों के नाम।
1- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे का नाम- आरव।
2- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम- अकाय।
3- सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे का नाम- वायु।
4- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे का नाम- वियान।
5- आमिर खान और किरण राव के बेटे का नाम- आजाद।
6- अजय देवगन और काजोल के बेटे का नाम- युग।
7- माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने के बेटों का नाम- अरिन और रयान नेने।
8- कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी के बेटे का नाम- हारून।
9- ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बेटों का नाम- रेहान और रिदान।
10- शाहरुख खान के बेटों का नाम- आर्यन और अबराम।