Hide Belly Fat: इन टिप्स से सूट, कुर्ती और साड़ी में छुपाएं बेली फैट, दिखेंगी एकदम स्लिम और फिट
Hide Belly Fat: मोटापे की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान हैं। खासकर महिलाएं मोटापे को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं।अपना बेली फैट छुपा सकती हैं और एकदम स्लिम और फिट दिख सकती हैं।;
Hide Belly Fat: मोटापे की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान हैं। खासकर महिलाएं मोटापे को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी लोअर बेली फैट से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगें कि इंडियन कपड़ो को कैसे स्टाइल के साथ पहनें, जिससे आप अपना बेली फैट छुपा सकती हैं और एकदम स्लिम और फिट दिख सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से:
सूट में ऐसे छुपाएं बेली फैट
अगर आप सूट में एकदम स्लिम और फिट दिखना चाहती हैं तो अपने वार्डरोव में आनारकली सूट को जगह दें। दरअसल आनारकली सूट को पहनने से आपके बेली फैट को छुपाने में मदद मिलती है।
इसके अलावा आप सूट के साथ बेल्ट भी पहन सकती है क्योंकि बेल्ट से पेट ज्यादा निकला है ये पता नहीं चलता।
बेली फैट छुपाने के लिए आप ए लाइन कुर्ता ट्राई कर सकती है।
अगर आप सूट के साथ चुनरी भी स्टाइल कर रही हैं तो इसे फ्लोई या फिर सिंगल साइड फ्लो में ही स्टाइल करें, ध्यान रखें गले से लगाकर चुनरी ना लें क्योंकि इससे बेली फैट छुपेगें नहीं।
दरअसल पैंट स्टाइल में लेगिंग्स पहने। ध्यान रखें चूड़ीदार या स्किनी लेगिंग्स पहनने से बचें।
साड़ी पर ऐसे छुपाएं बेली फैट
बेली फैट छुपाने के लिए आप हमेशा डार्क रंग चुने, जैसे ब्लैक, रेड, व्हाइट आदि में मोटापा कम दिखता है।
दरअसल हैवी नेक डिजाइन की जगह हैवी बैक डिजाइन वाले ब्लाउज पहने क्योंकि इससे पतले होने का इल्यूजन होता है।
मोटे बॉर्डर की जगह आप पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुने जो ड्रेप करने में आसान होती है और हैवी बॉर्डर की वजह से आपकी मोटा नहीं दिखती।
साड़ी के साथ आप जैकेट स्टाइल ब्लाउज और पेपलम ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
प्लेट्स के ऊपर साड़ी पिन लगाने की जगह छोटी सी सेफ्टी पिन साड़ी के नीचे की ओर भी लगाएं क्योंकि इससे आपका पेल्विक एरिया ज्यादा भारी नहीं लगेगा।
ध्यान रखें साड़ी के फैब्रिक पर भी आपका लुक बहुत निर्भर करता है। इसलिए हमेशा हल्के फैब्रिक वाली साड़ी चुने।
कुर्ती में इस तरह छुपाएं बेली फैट
दरअसल अगर आप कुर्ती पहनती हैं तो उसे आप शरारा पैंट के साथ पहन सकती हैं।
बेली फैट छुपाना चाहती हैं तो आप श्रग की जगह डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं।
आप कुर्ती के साथ बेल्ट भी पहन सकती हैं, इससे बेली फैट छुपाना आसन हो जाएगा।
दरअसल ए लाइन अनारकली, ज्यादा घेर वाली कुर्ती बेली फैट को छुपाने में मदद करती है।
आप श्रग के साथ भी कुर्ती पहन सकते है क्योंकि इससे ट्रेंडी लुक भी मिलेगा और बेली फैट भी नहीं दिखेगा।