Selena Gomez को पसंद है मसाला चाय, जानिए उनके हेल्दी चाय की रेसिपी
Selena Gomez Tea Lover: सेलेना गोमेज भले ही विदेशी हैं, लेकिन उन्हें भारत की चाय बहुत पसंद है|
Selena Gomez Favourite Tea: हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज को भला कौन नहीं जानता, भले ही वह अमेरिकी सिंगर हैं, लेकिन इंडिया में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सेलेना गोमेज इंडिया में लाखों लोगों की फेवरेट सिंगर हैं, उनका जब भी कोई नया गाना आता है या फिर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर किया जाता है, तो वह सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होता है। बता दें कि सेलेना गोमेज भले ही विदेशी हैं, लेकिन उन्हें भारत की चाय बहुत पसंद है, जी हां! वह भारत की प्रसिद्ध मसाला चाय अपने आप बनाकर पीती हैं, आइए आपको उनका वीडियो दिखाते हैं।
चाय की दीवानी हैं सेलेना गोमेज (Selena Gomez Tea Lover)
कई रिसर्च द्वारा यह बताया जा चुका है कि भारत में सबसे अधिक चाय लवर्स पाएं जाते हैं, जी हां! भारत एक मात्र ऐसा देश हैं, जहां चाय का इतना अधिक क्रेज है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज को भी भारत की मसाला चाय बहुत अधिक पसंद है, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फेवरेट चाय बनाते नजर आ रहीं हैं।
चाय में ये खास चीज डालती हैं सेलेना गोमेज (Selena Gomez Tea Recipe)
दूध की चाय सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है, इस वजह से डॉक्टर भी दूध की चाय पीने के लिए सख्त मना करते हैं, और यदि आपको पसंद है और आप उसके बिना रह नहीं पाते हैं तो दूध की चाय को खाली पेट पीना तो जरूर अवॉइड करना चाहिए। हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज बी चाय की दीवानी हैं, लेकिन उनकी चाय हेल्दी होती है, जी हां! वह अपनी चाय में ऐसा कुछ डालती हैं, जिसकी वजह से उनकी चाय फायदेमंद हो जाती है।
आइए आपको सेलेना गोमेज के फेवरेट मसाला चाय की रेसिपी बताते हैं, जिसे सिंगर खुद अपने चाहने वालों के साथ साझा कर चुकीं हैं। सेलेना गोमेज की तरह चाय बनाने के लिए आपको सबसे पहले चाय का पानी उबलने के लिए रख देना है, जब पानी उबल जाए तो उसमें अदरक डालना है, फिर उसमें चाय की पत्ती और लौंग भी डाल देना है, जब ये सब अच्छे से पक जाए तो उसमें स्वादानुसार ब्राउन शुगर और थोड़ा सा इलायची पाउडर भी मिला देना है, इन सबको अच्छे से मिक्स करने के बाद एक चम्मच इसमें शहद डाल देना है, जब ये सब अच्छे से पक जाए तो उसमें दूध डालकर थोड़ी देर उबालना है, जब चाय पक जाए तो उसे छन्नी की मदद से छान लेना है, बस इस तरह से आपका सेलेना गोमेज के स्टाइल में मसाला चाय तैयार हो चुका है, जो बेहद ही हेल्दी होता है।