Home Vastu Tips: घर के पर्दे भी चमकाते हैं किस्मत, जानें इसका वास्तु विज्ञान

Vastu Tips For Curtains At Home: क्या आप जानते हैं कि घर में लगाए गए पर्दों के कलर का असर भी

Update: 2024-09-04 00:45 GMT

Vastu Tips For Curtains

Vastu Tips For Curtains: जब बात घर की आती है, तो तुरंत दिमाग में उसकी साज-सज्जा को लेकर तमाम ख्याल आते हैं। हम सोचते हैं कि अपने घर को कैसे सजायें कि वह बहुत ही खूबसूरत लगे? और इसका एक सबसे आसान तरीका रंग-बिरंगे परदों के रूप में उधर कर आता है। हम ज्यादातर घरों में देखते हैं कि लोग अपने पूरे घर में एक ही कलर के सारे पर्दे लगाते हैं और जो भी पर्दे उन्हें अच्छे लगें उसे कहीं भी लगा देते हैं। लेकिन ऐसा नही करना चाहिए. चूंकि घर में शांति और खुशहाली बनाये रखने के लिए हम अपने घर की हर वस्तु को वास्तु के नियमों के हिसाब से ही सेट करते हैं, हमे अपने घर के मुख्य सजावट के सामान यानी पर्दों के बारे में भी इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम जानेंगे कि वास्तु के हिसाब से अप्पके घर में किस रंग के पर्दे लगाना ठीक होंगे? हम ये भी समझेंगे कि किस रंग के परदे किस दिशा में लगाएं ताकि घर में हमेशा सकरात्मकता बनी रहे?

वास्तु शास्त्र में सही दिशाओं का महत्व बताया गया है। साथ ही दीवारों और पर्दों के रंगों का भी जिक्र है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पर्दों का रंग उतना ही महत्वपूर्ण है। जितना किचन, बेडरूम और पूजा घर का कलर है। ये रंग हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। इसलिए घर में पुताई करवाते समय रंगों का चयन बहुत की सावधानी से करना चाहिए। वास्तु शास्त्र में इन रंगों के बारे में बताया गया है। कहा गया है कि घर में पर्दे, चादरें, तकिए और बेड कवर भी दीवारों के कलर से मेल खाना चाहिए। आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से पर्दे लगाने चाहिए।

जब बात घर को सजाने की आती है तो लोग छोटी से छोटी चीजों का भी ख्याल रखते हैं। घर के खिड़की-दरवाजों तक के लिए अपने पसंद के रंग वाले पर्दे लाकर सजाते हैं। वास्तु शास्त्र में घर के दरवाजे, खिड़कियों और पर्दों का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर पर लगे पर्दों का रंग आपकी भावनाओं, मन और विचारों पर असर डालता है. पर्दों का रंग वास्तु के मुताबिक न हो तो घर में कलह-क्लेश होता है और घर के सदस्य किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं. खासतौर से अगर आप किसी आर्थिक संकट या मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने घर के पर्दों के रंग पर खास ध्यान देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्दे का चुनाव करने पर घर में सकारात्मकता आती है और ये घर के सदस्यों के भाग्य को भी बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार आपको घर में किस रंग के पर्दे लगाने चाहिए.

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सबसे आकर्षक लगे. इसके लिए वह घर की साफ-सफाई करता है और छोटी-बड़ी चीजों से घर को सजाता-संवारता है. क्योंकि घर में लगी ऐसी चीजों से घर की खूबसूरती बढ़ती है. इन्हीं में एक है पर्दा. वास्तु शास्त्र में घर की छोटी-बड़ी चीजों के साथ ही पर्दे का भी विशेष महत्व होता है. क्योंकि घर पर लगे पर्दे की रंग और दिशा से वास्तु प्रभावित होती है. इसलिए दरवाजे और खिड़की पर पर्दे लगाने के लिए वास्तु नियमों का जरूर पालन करें. पर्दे से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है. साथ ही ये बाहर से आने वाली गंदगी को भी घर पर प्रवेश होने से रोकते हैं.

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर सबसे आकर्षक लगे. इसके लिए वह घर की साफ-सफाई करता है और छोटी-बड़ी चीजों से घर को सजाता-संवारता है. क्योंकि घर में लगी ऐसी चीजों से घर की खूबसूरती बढ़ती है. इन्हीं में एक है पर्दा. वास्तु शास्त्र में घर की छोटी-बड़ी चीजों के साथ ही पर्दे का भी विशेष महत्व होता है. क्योंकि घर पर लगे पर्दे की रंग और दिशा से वास्तु प्रभावित होती है. इसलिए दरवाजे और खिड़की पर पर्दे लगाने के लिए वास्तु नियमों का जरूर पालन करें. पर्दे से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है. साथ ही ये बाहर से आने वाली गंदगी को भी घर पर प्रवेश होने से रोकते हैं.

Tags:    

Similar News