Prithvi Shaw Income: कितने अमीर हैं सुर्खियों में रहने वाले पृथ्वी शॉ, जानें इनकम से लेकर नेटवर्थ की डिटेल्स

Prithvi Shaw Net Worth: 25 साल के शॉ कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों से ज्यादा अमीर हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। आइए जानें उनकी इनकम और नेटवर्थ।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-21 10:11 IST

Prithvi Shaw (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Prithvi Shaw Net Worth 2024: भारत और मुंबई के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बीते कुछ समय से अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं। अपनी खराब खराब फिटनेस के चलते उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कभी अपने बल्ले से विरोधी टीम की धुनाई करने वाले शॉ आज भारतीय टीम (Team India) में एक मौके के लिए तरस रहे हैं। वह लंबे समय से टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। उन्हें आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट सीरीज खेलते देखा गया था।

यहां तक कि शॉ को अगले साल होने वाले आईपीएल सीजन में भी मौका नहीं मिल सका। उन्हें IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। हाल ही में शॉ ने मुंबई की 16 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) टीम में चयन नहीं होने पर भी निराशा जाहिर की थी। बता दें शॉ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें VHT में शामिल नहीं किया गया। इससे वह काफी निराश हुए थे।

आइए जानते हैं करीब 4 साल से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे पृथ्वी शॉ आज के समय में कितनी कमाई (Prithvi Shaw Kitni Kamai Karte Hai) कर रहे हैं और उनके पास कुल कितनी संपत्ति है।

पृथ्वी शॉ लाइफस्टाइल (Prithvi Shaw Lifestyle)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

छोटी सी उम्र में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया में जगह बना पाने में लगातार असफल हो रहे हैं। हालांकि वह आज के समय में भी तगड़ी कमाई करते हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 25 साल के शॉ कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों से ज्यादा अमीर हैं और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

वह मुंबई में एक आलीशान घर (Prithvi Shaw House) में रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने नए सी फेसिंग घर में शिफ्ट हो गए हैं, जो कि उनके लिए किसी बड़े सपने के पूरा होना जैसा था। इस घर में तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। बात करें कीमत की तो पृथ्वी शॉ के इस लग्जरी घर की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये (Prithvi Shaw House Price) से अधिक बताई जाती है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा पृथ्वी शॉ महंगी कारों (Prithvi Shaw Luxury Cars) के भी शौकीन हैं। जानकारी के मुताबिक, इस यंग खिलाड़ी के पास बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज सहित कई लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। वहीं, शॉ के पास कई रियल-एस्टेट संपत्तियां (Prithvi Shaw Properties) भी हैं।

पृथ्वी शॉ इनकम (Prithvi Shaw Income)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के जरिए तगड़ी कमाई कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने IPL से भी मोटी रकम जुटाई है। क्रिकेट के अलावा वह सोशल मीडिया और ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स से भी पैसा कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मंथली इनकम करीब 40 लाख से ज्यादा है। जबकि एक साल में वह करोड़ों रुपये कमा लेते हैं। आईपीएल 2024 में उन्हें 8 करोड़ रुपये की फीस (Prithvi Shaw IPL Fees) मिली थी। हालांकि अगले सीजन में वह आईपीएल में खेलते नहीं नजर आएंगे।

बात करें उनकी कुल संपत्ति की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी शॉ की टोटल नेटवर्थ करीब 35 से 40 करोड़ रुपये (Prithvi Shaw Total Net Worth) के आसपास है। उनकी सालाना इनकम 7.5 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है।

Tags:    

Similar News