Katrina And Vicky Cars: कैटरीना या विक्की कौशल, किसके पास है लंबी और महंगी गाड़ी, देखें कलेक्शन

Katrina And Vicky Car Collection: आइए जानते हैं बॉलीवुड के मोस्ट अडोरबल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के कार कलेक्शन के बारे में।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-17 09:00 IST

Vicky Kaushal-Katrina Kaif (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Car Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के एक बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं, जो इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर छावा यूजर्स की सराहना बटोर रही है। सिर्फ दो दिनों में ही फिल्म ने भारत में कुल 67.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

विक्की कौशल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। वह एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। आज हम आपको विक्की और उनकी धर्मपत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि विक्की और कैट में से किसके पास सबसे महंगी कारें हैं।

कैटरीना कैफ कार कलेक्शन (Katrina Kaif Car Collection With Price)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शामिल होती हैं, जिन्हें महंगी गाड़ियों (Katrina Kaif Cars) का काफी शौक है। बात करें उनके कार कलेक्शन की तो अभिनेत्री ने अपने गैराज में एसयूवी ऑडी क्यू7 को खड़ा कर रखा है, जिसकी कीमत करीब 67 लाख से 80 लाख (एक्स-शोरूम कीमत) रुपये के बीच है। इसके अलावा वह 50 लाख की मर्सिडीज एमएल 350, 55.64 लाख रुपये की ऑडी क्यू 3 और लगभग ढाई करोड़ की व्हाइट लैंड रोवर रेंज रोवर वोग LWB की भी मालकिन हैं।

विक्की कौशल कार कलेक्शन (Vicky Kaushal Car Collection With Price)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

बॉलीवुड के शानदार एक्टर विक्की कौशल के पास भी महंगी और दमदार फीचर्स वाली कारों का कलेक्शन है। बात करें विक्की के पास मौजूद कारों की तो वह सफेद रंग की Mercedes-Benz GLC, ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू एक्स 5 , बीएमडब्ल्यू 5 जीटी और लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी जैसी शानदार कारों के मालिक हैं। इनमें से BMW X5 भारत में कम ही लोगों के पास मौजूद है। अगर बात करें इन कारों की कीमत की तो, वो कुछ इस प्रकार हैं-

मर्सिडीज-बेंज जीएलसी- 76.90 लाख रुपये।

ऑडी क्यू 7- 97.84 लाख रुपये।

बीएमडब्ल्यू एक्स 5- 95 लाख रुपये।

बीएमडब्ल्यू 5 जीटी- करीब 1 करोड़ रुपये।

लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी- 3.16 करोड़ रुपये।

Tags:    

Similar News