Date Night Trend: पॉपुलर हो रहा डेट नाइट ट्रेंड, इस तरह करें इसकी प्लानिंग
Date Night Trend: विवाहित जोड़ा एक बार फिर अपनी साथ बिताई पुरानी खूबसूरत यादों को जीते हुए वैसे ही साथ मिलकर खेलते, हंसते और मौज-मस्ती के साथ नई खूबसूरत यादें बनाकर जिंदगी में रंग भरने की कोशिश करते हैं।;
Date Night Trend:आज कल हमारी सोसाइटी में ट्रेंड बन रहा डेट नाइट कल्चर। जिसमें विवाहित जोड़ा कई सालों तक साथ साथ चलने के बाद वापस अपनी जिंदगी में तरोताजगी लाने की कोशिश करता है। जाहिर सी बात है कहीं न कहीं विवाह के बाद लंबे समय तक पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते निभाते एक वक्त में जीवन में नीरसता छाने लगती है। पति पत्नी के रिश्तों के बीच आ चुकी इसी बोरियत को उखाड़ फेंकने का विकल्प है डेट नाइट ट्रेड। जिसमें वो विवाहित जोड़ा एक बार फिर अपनी साथ बिताई पुरानी खूबसूरत यादों को जीते हुए वैसे ही साथ मिलकर खेलते, हंसते और मौज-मस्ती के साथ नई खूसूरत यादें बनाकर जिंदगी में रंग भरने की कोशिश करते हैं। डेटनाइट ट्रेड जोड़े को हंसी खुशी के साथ मिलकर जीवन में आगे चलने के लिए प्रेरित करता है। इस रिश्ते को खुशनुमा बनाने में सरप्राइज गिफ्ट से लेकर मूवी, लॉन्ग ड्राइव, डेस्टिनेशन ट्रिप, इंटरेस्टिंग गेम, खूबसूरत कैंडल नाइट डिनर के साथ ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं। इन सबके अतिरिक्त एक दूसरे को आकर्षक दिखना भी इस डेट नाइट का अहम हिस्सा है। डेट नाइट कैसे प्लान करनी चाहिए और इसमें ड्रेस का क्या ट्रेंड होना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में बहुत कुछ -
एक साथ ड्रीम डेट पर जाएं
डेट नाइट की प्लानिंग में आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ जिंदगी में वापस वहीं उमंग पाने के लिए खास उस जगह पर ड्रीम डेट प्लान कर सकते हैं, जहां पहली बार आप दोनों आपस में मिले थे। आप दोनों उस पल को वापस जिंदा करने के उसी जगह पर संभव हो तो उसी तरह की ड्रेस पहनकर उसी अंदाज में अलग अलग आकर मिलें और एक दूसरे को इस तरह से एक दूसरे को सरप्राइज़ दें। इस मौके पर एक कैंडल नाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं।
साथ-साथ शौक पूरा करें
खेल, संगीत, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन, डांस, खाना पकाना ऐसी बहुत सी हॉबीज हैं, जो अक्सर हसबैंड और वाइफ दोनों में मौजूद होती हैं। लेकिन जीवन में व्यस्तताओं के चलते इन पर एक मोटी परत चढ़ चुकी होती है।
आप दोनों मिलकर जिस पर दोनों की सहमति हो डेट नाइट के दौरान साथ मिलकर इन हॉबीज को वापस एक बार जिंदा करके अपनी वैवाहिक जिंदगी में रंग घोल सकते हैं। डेट नाइट का एक मात्र मकसद होता है कि एक वैवाहिक जोड़ा वापस जीवन में खुशी खुशी आगे बढ़ने को तैयार रहे।
एडवेंचर ट्रिप पर जाएं
यदि आप दोनों एडवेंचर लाइफ को जीना पसंद करते हैं, तो आपको डेट नाइट भी इसी टेस्ट के अनुसार प्लान करना चाहिए। ताकि आप दोनों इसे जमकर एंजॉय कर सकें। जिसमें राफ्टिंग, बंजी जंपिंग या पैरासेलिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी हो सकती हैं।
साथ में किसी भी एडवेंचर एक्टिविटी को करने से आपकी लाइफ में सारी बोरियत रफूचक्कर हो जाएगी बल्कि लाइफ को एक रोमांटिक टर्न भी मिलेगा।
सी-बीच पर एक साथ सनसेट एंजॉय करें
अक्सर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें समुद्र के किनारे बैठकर सनराइज और सनसेट देखना बेहद पसंद होता है। यदि इनमें एक आप भी हैं तो कई ऐसी जगहें हैं जहां समुद्र किनारे बैठकर सनराइज और सनसेट देखने का अद्भुत अनुभव होता है वहां समुद्र के किनारे एक रेस्तरां में एक डेट नाइट योजना बना सकते हैं।
साथ ही सनसेट देखने के लिए लंबी पैदल यात्रा कर सकते हैं। इस तरह से साथ बिताए पल मैरिड लाइफ में जान फूंकने का काम करते हैं।
ऐसी हो आपकी डेट नाइट ड्रेस-
बात डेट नाइट ड्रेस की करें तो अक्सर उम्र बढ़ने के साथ ही साथ हम अपने ऊपर ध्यान देना कम कर देते हैं। हमारी पर्सनैलिटी का आकर्षण का मुख्य हिस्सा ही हमारा लुक है। जिसमें स्किन केयर से लेकर, योगा, एक्सरसाइज और हमारे ड्रेस को पहनने का ढंग भी शामिल है। हमारा खुद का खयाल रखना केवल पर्सनालिटी को उभारने का काम नहीं करता बल्कि रिश्तों को भी मजबूती प्रदान करता हैं। डेट नाइट को खास बनाने के लिए यहां बताई जा रहीं कई स्टाइलिश और कंफरटेबल ड्रेस को आप ट्राई कर सकते हैं-
महिलाओं के लिए खास ध्यान रखने वाली बातें -
स्किन केयर- डेट नाइट पर जाने से पहले अपनी त्वचा की खास केयर जरूर करें। इससे आपकी त्वचा पर मेकअप थोपने से कहीं ज्यादा स्वस्थ और चमकदार नजर आएगी । स्किन केयर के लिए आप किसी सैलून जाकर या फिर स्किन केयर प्रोडक्ट लाकर खुद की केयर कर सकते हैं।
आउटफिट- डेट नाइट के दौरान ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के चक्कर में किसी ऐसी ड्रेस का चुनाव बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए जिसे पहनने के बाद आप अनकंफर्टेबल महसूस करें। हमेशा स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स का ही चुनाव करें। इस मौके के लिए आप रेड, ब्लैक और व्हाइट जैसे कलर के आउटफिट्स सलेक्ट कर सकते हैं।
फुटवेयर- डेट नाइट पर जाते वक्त ऐसे फुटवेयर चुनें, जिनमें आप खुद को कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट फील करें। हाई हील पहनकर इस मौके को खराब न करें।
फ्रेगरेंस- डेट नाइट पर जाने से पहले हल्के फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करें। इससे आपको और आपके पार्टनर को किसी खुशबू से अनकंफर्टेबल न फील हो।
- पुरुषों के लिए डेट नाइट पर जाते समय बेस्ट आउट फिट की लिस्ट में कॉटन शर्ट के साथ जींस और इसके साथ मैच करते स्नीकर्स भी पहन सकते है जो आपको यंग लुक प्रदान करेंगे।
- वहीं इस मौके पर आप कुर्ता और चूड़ीदार पजामा किसी लेदर चप्पल या जूतों के साथ पहन सकते हैं। यह ड्रेस आपको एक पारंपरिक स्टाइलिश लुक प्रदान करेगी।
- पोलो टी-शर्ट और चिनोस के साथ आप स्पोर्ट्स शूज या स्नीकर्स पहन सकते हैं, जो आपके लुक को इन्हैंस करने के साथ आपको कंफरटेबल फील भी देंगे।