Lifestyle Tips: लॉन्ग कुर्ती में पाएं स्टनिंग लुक, बस फॉलो करें ये स्टाइलिंग रूल्स
लॉन्ग कुर्ती की मदद से आप ना केवल एथनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं, बल्कि इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को भी कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप केजुअल्स से लेकर आउटिंग यहां तक कि पार्टीज में भी इन लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं।;
Lifestyle Tips: जब भी एथनिक वियर की बात होती है तो सबसे पहले सलवार-सूट या कुर्ती का नाम लिया जाता है। हालांकि, इन दिनों मार्केट में सिर्फ सूट सेट ही नहीं मिलता, बल्कि अलग से डिजाइनर कुर्तियां भी अवेलेबल हैं, जिन्हें कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। लॉन्ग कुर्ती की मदद से आप ना केवल एथनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं, बल्कि इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को भी कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप केजुअल्स से लेकर आउटिंग यहां तक कि पार्टीज में भी इन लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं।
ज्यादातर महिलाएं लॉन्ग कुर्तीज को केवल लेगिंग्स के साथ पेयर करती हैं। लेकिन हर बार आप एक ही लॉन्ग कुर्ती को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करके एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-