Missing Day 2024: क्या आप भी उन्हें याद करके हो रहे हैं बेज़ार, तो मिसिंग डे पर भेजें उन्हें ये सन्देश
Missing Day 2024: एंटी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन मिसिंग डे होता है। इस दिन जो लोग एक दूसरे से दूर है या दूर हो गए हैं वो उनकी याद में एक दूसरे तक अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं।;
Missing Day 2024: हर साल 20 फरवरी को लोग एंटी-वेलेंटाइन वीक के अंतर्गत मिसिंग डे मनाते हैं। ये दिन उन लोगों के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का दिन है जब आप उन्हें याद करते हैं जिसको आप प्यार करते हैं, चाहे वो कोई दोस्त हो जो दूर चला गया हो, या कोई भाई-बहन हो जिससे आप दूर हो गए हों, या कोई ऐसा क्रश हो जिससे आपने कुछ समय से संपर्क में नहीं हैं। इस दिन को और भी ज़्यादा ख़ास बनाते हैं ये शुभकामना सन्देश और थॉट्स। आइये एक नज़र डालते हैं इनपर।
मिसिंग डे शुभकामना सन्देश
1. सिर्फ ख्वाबों से ही नहीं मिलता सुकून सोने का
किसी की याद में जागने का मजा ही कुछ और है !
I Miss You !
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई न होती !
Really Miss You Dear !
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से !
I Miss You !
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया !
Miss You Dear !
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है
Miss you jaan !
तुझे दिखे तो दिल तडपता हैं
और तु दिखे हैं तो
नशा और चढता है !
Miss You Love !
खुद हम अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते हैं !
Miss You Dear !
पर सच बताएं तो तुम्हारी याद हमें
सबसे ज्यादा आती है !
I Miss You !
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं !
I Miss You !
न वक्त देखो ना बहाना बस चली आए !
I Miss You !