Mother's Day Wishes 2024 : माँ कितनी ख़ास है उन्हें स्पेशल अंदाज़ में बताएं, उन्हें भेजिए ये सन्देश

Mother's Day Wishes 2024 : इस साल 12 मई को मदर्स डे है ऐसे में आप भी अपनी माँ को उनके सभी एफर्टस के लिए धन्यवाद दीजिये और भेजिए उन्हें ये ख़ास मदर्स डे शुभकामना सन्देश।

Update: 2024-05-10 02:20 GMT

Mother's Day Wishes 2024 (Image Credit-Social Media)

Mother's Day Wishes 2024: यूँ तो माँ को उनके हर काम और एफर्ट के लिए शुक्रिया कहने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं है और अगर इन्हे रोज़ भी धन्यवाद दे तो ये कम ही होगा। लेकिन मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। वहीँ आप अपनी माँ को इस दिन ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं और आप उनसे अलग कुछ भी नहीं। आइये मदर्स डे पर अपनी माँ को ये शुभकामना सन्देश भेजते हैं।

मदर्स डे शुभकामना सन्देश (Mother's Day Wishes 2024)

मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,

मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।

Happy Mother's Day

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,

पर 'मां' अकेली ही काफी है,

बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

हैप्‍पी मदर्स डे!

मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,

तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,

और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,

तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,

क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,

एक तू ही ज़रूरी है।

हैप्‍पी मदर्स डे!

कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन 'मां' नहीं मिलती,

मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलते,

खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।

हैप्‍पी मदर्स डे!

थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,

मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,

दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Mother's Day

किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा,

कुबूल उसका हुआ जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा !!

“मां से बड़ा हमदर्द और

पिता से बड़ा हमसफर

इस दुनिया में कोई और नहीं होता।”

“ऊपर जिसका अंत नहीं

उसे आसमां कहते हैं

और नीचे जिसका अंत नहीं

उसे माँ कहते हैं।”

“मां की ममता का कोई मोल नहीं होता

मां के प्यार की कोई तोल नहीं होता।”

“जिन्हें कभी देखा नहीं हमनें,

उसकी जरुरत भी क्या होगी,

हे माँ तेरी सूरत से अलग

उस भगवान की मूरत भी क्या होगी ?”

“मां ही जन्नत है,

मां ही मन्नत है।

मां के बिना सब कुछ सुना है।”

Tags:    

Similar News