Mukesh Ambani Ki Bahu: अंबानी परिवार की बड़ी बहू के स्टाइल के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें मिडी ड्रेस में खूबसूरत लुक
Mukesh Ambani Badi Bahu: श्लोका मेहता देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू हैं। वह अक्सर अपने लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। यहां देखें उनके कुछ टॉप लुक्स।;
Mukesh Ambani Badi Bahu
Mukesh Ambani Badi Bahu Shloka Mehta: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के साथ-साथ उनका पूरा परिवार चर्चा में छाया रहता है, खासकर, अंबानी लेडीज। भले ही नीता अंबानी हों, ईशा हों या फिर इस परिवार की दोनों बहुएं, सभी अपने लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। अंबानी परिवार की बहूओं की सिंपल सी सिंपल ड्रेस भी बेहद एक्सपेंसिव होती है।
बात करें मुकेश और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोक मेहता (Shloka Mehta) की तो वो भी अपने फैशन सेंस से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को पीछे छोड़ देती हैं। आपने श्लोका का इंडियन लुक तो अधिकतर देखा होगा, आज हम आपको उनके कुछ खूबसूरत वेस्टर्न लुक (Shloka Mehta Western Looks) दिखाने जा रहे हैं, जिनमें वह बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग लग रही हैं।
श्लोका मेहता के स्टनिंग लुक्स (4 Expensive And Designer Dresses of Shloka Mehta)
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
मुकेश अंबानी की बहू का ये लुक शाहरुख खान के 58वें बर्थडे पर देखने को मिला था। उन्होंने गन्नी ब्रांड की ग्रीन सिक्विन ड्रेस में सबकी वाहवाही बटोरी थी, जिसके साथ उन्होंने Prada ब्रांड की हरे रंग की हील्स पहनी थी। इस लुक को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी काफी पसंद किया था। बात करें इस ड्रेस की कीमत की तो यह खूबसूरत ड्रेस 12,903 रुपये की थी।
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
श्लोका मेहता ने ये ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस फिल्म द आर्चीज़ के स्टार-स्टडेड प्रीमियर पर पहना था। श्लोका अपने इस लुक के साथ सबकी निगाहें अपनी ओर मोड़ने में कामयाब रही थीं। इस ब्लैक ड्रेस में वाकई अंबानी परिवार की बड़ी बहू बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने अपने मेकअप सॉफ्ट स्मोकी आईज के साथ सटल रखा था और लुक को कंप्लीट करने के लिए फ्लोरल-एप्लिक हील्स और वॉच कैरी की थी। इस ड्रेस की कीमत 58,497 रुपये थी।
श्लोका मेहता कभी भी अपने फैशन से लोगों के होश उड़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं और जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) के लॉन्च इवेंट में भी उन्होंने इस बात को साबित कर दिया था। श्लोका इस इवेंट में सिक्विन फ्लोरल मिडी ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह बेहद स्टनिंग नजर आई थीं। उनके इस हॉट अवतार ने सबके होश उड़ा दिए थे। इस ड्रेस के साथ श्लोका ने लाखों की हील्स कैरी की थी। जी हां, इन हील्स की कीमत 2 लाख 23 हजार रुपये है।
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
श्लोका मेहता ने अपने देवर और देवरानी अनंत-राधिका की शादी में अपने फैशन का जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनके क्रूज बैश में श्लोका ने व्हाइट और लैवेंडर कलर में ओम्ब्रे पैटर्न वाली वन-शोल्डर सिक्विन मिडी ड्रेस पहनी थी। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था। अपने इस लुक को उन्होंने यूनिक सिल्वर हैंडपीस और डायमंड स्टड ईयररिंग्स से इनहेंस किया था। जबकि मेकअप को ग्लैम रखा था।